
कलाओं की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान भारतीय लोक कला मण्डल का 62वाँ स्थापना दिवस समारोह 22 से 24 फरवरी को संस्था के रंगमंच पर शानदार प्रस्तुतियों के साथ मनाया जायेगा। संस्था के मानद सचिव रियाज़ तहसीन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना 22 फरवरी को 1952 को पद्मश्री देवीलाल सामर ने कलाओं व कलाकारों को संरक्षण प्रदान कर उनके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से लेकर आज विश्व में प्रमुख स्थान बनाये हुए है। तहसीन ने बताया की ये तीन दिवसीय समारोह द परफॉरमेंस संस्था के संयुक्त तत्वाधान से मनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सायं 7:30 बजे से 22 फरवरी को गुजरात के कलाकार अपनी कलाओं की छठा बिखेरेंगे, 23 फरवरी को नाटक “भग्वद अज्जुकम” दी परफ़ॉर्मर , 24 फरवरी को नाटक अहमदाबाद की संस्था आर्ट कम्युनिकेशन द्वारा “दिवाले-ए डिकरी ” प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया की यह प्रदर्शन आमजन के लिए होंगे, इसलिए प्रवेश निशुल्क रखा जायेगा।