ख़ुशी‘ केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को मिलेगी यूनिफार्म


ख़ुशी‘ केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को मिलेगी यूनिफार्म

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ख़ुशी बांटीयें कार्यक्रम में ख़ुशी परियोजना के अन्तर्गत संचालित 3089 आंगनवाड़ी ख़ुशी केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को यूनिफार्म प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के 300 कर्मचारियों ने पहल कर 2 हजार यूनिफार्म का सहयोग किया है। ब्लाॅक स्तर पर आगामी 3 माह में सभी बच्चों को कपडे़ एवं सेण्डल वितरित कर दिये जाएगें। कार्यक्रम का शुभारंभ शुचि शर्मा, जिला कलक्टर विष्णुचरण मलिक एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल दुग्गल ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

 
ख़ुशी‘ केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को मिलेगी यूनिफार्म

आयुक्त महिला एवं बाल विकास शुचि शर्मा, जिला कलक्टर विष्णुचरण मलिक एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल दुग्गल ने किया ख़ुशी बांटीये का शुभारम्भ

हिन्दुस्तान जिंक के ख़ुशी कार्यक्रम ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के हर पहलु को छूकर जो खाका खिंचा है वो समुदाय के लिए माॅडल है और मै इसकी भूरि भूरि प्रशंसा करती हूं ये बात आयुक्त महिला एवं बाल विकास शुचि शर्मा ने मंगलवार को हिन्दुस्तान जिंक के यशद भवन सभागार में आयोजित ख़ुशी बांटीयें कार्यक्रम के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक के ख़ुशी कार्यक्रम से आंगनवाडियों मे नई उर्जा का संचार हुआ है एवं अब बच्चों की संख्या और उत्साह के साथ ही समुदाय का जुड़ाव भी देखने को मिल रहा है। वंचित बच्चों के प्रति हिन्दुस्तान जिंक के सामाजिक उत्तरदायित्व की पहल अनुकरणीय है।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ख़ुशी बांटीयें कार्यक्रम में ख़ुशी परियोजना के अन्तर्गत संचालित 3089 आंगनवाड़ी ख़ुशी केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को यूनिफार्म प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के 300 कर्मचारियों ने पहल कर 2 हजार यूनिफार्म का सहयोग किया है। ब्लाॅक स्तर पर आगामी 3 माह में सभी बच्चों को कपडे़ एवं सेण्डल वितरित कर दिये जाएगें। कार्यक्रम का शुभारंभ शुचि शर्मा, जिला कलक्टर विष्णुचरण मलिक एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल दुग्गल ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मलिक ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक का यह अनूठा कार्यक्रम अपने आप में उदाहरण है क्योंकि किसी भी उद्योग का सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी हो सकती है लेकिन देश के भविष्य में निवेश अपने आप में अनोखा है जिससे कि देश की प्रगति में सहयोग मिलेगा।

ख़ुशी‘ केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को मिलेगी यूनिफार्म

हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल दुग्गल ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व के लिए हर संभंव प्रयासरत है। कंपनी के चेयरमेन श्री अनिल अग्रवाल की सोच के अनुरूप देश और समाज की नींव को मजबूत करने की ओर यह कदम सरकार के साथ मिल कर महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों और उपस्थित समुदाय से आव्हान किया कि समाज के साथ जुड़ने के लिए वें अपना कुछ समय भी इन बच्चों को दे ताकि बदलाव में उनका सहयोग सुनिश्चित हो।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ख़ुशीकार्यक्रम, सरकार के महिला एवं बाल विकास के सहयोग से 5 जिलों उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़ और अजमेर की 3089 आंगनवाडियों में चार स्वयं सेवी संस्था अजमेर ग्रामीण विकास संस्थान, जतन संस्थान, सेवा मन्दिर एवं केयर इण्डिया द्वारा संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में नया खेडा आंगनवाडी की कार्यकता विमला कपूर ने अपने अनुभव साझा करते हुए हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ख़ुशी परियोजना से जुड़ाव के बाद आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिती में सकारात्मक बदलाव और मिलने वाली सामग्री को बहुउपयोगी बताया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि खुशी अभियान से ग्रामीण बच्चों, खासकर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषाहार में परिवर्तन आएगा। ख़ुशी अभियान का लक्ष्य है कि भारत में कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे तथा 6 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को सुपोषण शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाऐं उपलब्ध हो।

ख़ुशी‘ केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को मिलेगी यूनिफार्म

अतिथियों ने इस मौके पर ख़ुशी बांटीयें का अनवावरण कर सांकेतिक रूप से तीन आंगनवाडी के बच्चों को यूनिफार्म दिये। कार्यक्रम में टीला खेड़ा और नाई गांव के ख़ुशी केन्द्रों के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। नुक्कड नाटक गुरू चेला के मंचन से आंगनवड़ी केन्द्र में बच्चों को भेजने के प्रति जागरूकता और आंगनवाड़ी के लाभ के बारें में अवगत कराया। वेदांता सीएसआर हेड श्रीमती नीलिमा खेतान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर स्मेल्टर्स पंकज कुमार, उप-प्रमुख एचआर जयीता राॅय, हेड सेफ्टी एवं सस्टेनेबिलिटी वीपी जोशी, हेड कार्पोरेट अफेयर्स पीके जैन, चीफ कमर्शियल आॅफिसर रामाकृष्णन काशीनाथ, सहउपाध्यक्ष एचआर संजय शर्मा सहित अधिकारी एवं 150 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags