उदयपुर में 645 सरपंच और 5,313 वार्ड पंचों का होगा चुनाव


उदयपुर में 645 सरपंच और 5,313 वार्ड पंचों का होगा चुनाव

पंचायती आम चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम
 
उदयपुर में 645 सरपंच और 5,313 वार्ड पंचों का होगा चुनाव
चार चरणों में होंगे चुनाव,

उदयपुर, 31 दिसंबर 2019। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आमचुनाव चार चरणों में सम्पन्न होंगे जिसमें से वर्तमान में तीन चरणों का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) ओ.पी. बुनकर  ने बताया कि निर्धारित इन चार चरणों जिले की 19 पंचायत समिति में 645 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं 5 हजार 313 वार्ड पंचों के चुनाव सम्पादित कराए जाएंगे। इसके लिए 2066 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये है।

उन्होंने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव के तहत रिटर्निंग अधिकारी व एक मतदान अधिकारी चुनाव प्रक्रिया संपादित करने के लिए लगभग 10 दिन पूर्व में जाएंगे और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के बाद पुनः वापस आएंगे। मतपत्र छपने के बाद मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए मतदान दल रवाना होंगे।

चुनाव कार्यक्रम का प्रथम चरण

चुनाव कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिले की बड़गांव पंचायत समिति में 29 सरपंच व 293 वार्ड पंचों का चुनाव 121 मतदान केन्द्रों पर होगा। वहीं भीण्डर पंचायत समिति में 29 सरपंच व 283 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 94 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। इसी प्रकार कोटड़ा पंचायत समिति में 66 सरपंच व 458 वार्ड पंचों का चुनाव 168 मतदान केन्द्रों पर होगा। वहीं वल्लभनगर पंचायत समिति में 24 सरपंच व 266 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 93 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

प्रथम चरण के लिए अधिसूचना 7 जनवरी को जारी होगी तथा इसी दिन आरओ व पीओ की नामांकन के लिए रवानगी होगी। 8 जनवरी की सुबह 10.30 से सायं 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 9 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से इनकी संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी ली जा सकेगी व 3 बजे पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटन व अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। मतदान दलों की रवानगी 16 जनवरी को होगी। मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा और मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। उपसरपंच का चुनाव 18 जनवरी को होगा।

चुनाव कार्यक्रम का द्वितीय चरण

चुनाव कार्यक्रम के दूसरे चरण में जिले की झाड़ोल पंचायत समिति में 40 सरपंच व 260 वार्ड पंचों का चुनाव 100 मतदान केन्द्रों पर होगा। वहीं खेरवाड़ा पंचायत समिति में 32 सरपंच व 228 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 90 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। इसी प्रकार लसाडि़या पंचायत समिति में 26 सरपंच व 192 वार्ड पंचों का चुनाव 67 मतदान केन्द्रों पर होगा। वहीं सलुम्बर पंचायत समिति में 34 सरपंच व 280 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 118 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। इसी क्रम में फलासिया पंचायत समिति में 32 सरपंच व 230 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 89 मतदान केन्द्र, ऋषभदेव पंचायत समिति में 35 सरपंच व 269 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 111 मतदान केन्द्र तथा नयागांव पंचायत समिति में 25 सरपंच व 199 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 73 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 11 जनवरी को जारी होगी तथा 12 जनवरी को आरओ व पीओ की नामांकन के लिए रवानगी होगी। 13 जनवरी की सुबह 10.30 से सायं 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 14 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से इनकी संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी ली जा सकेगी व 3 बजे पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटन व अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। मतदान दलों की रवानगी 21 जनवरी को होगी। मतदान 22 जनवरी को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा और मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मुख्यालय पर ही मतगणना की जाएगी। उपसरपंच का चुनाव 23 जनवरी को होगा।

चुनाव कार्यक्रम का तृतीय चरण

चुनाव कार्यक्रम के तीसरे चरण में जिले की मावली पंचायत समिति में 49 सरपंच व 511 वार्ड पंचों का चुनाव 186 मतदान केन्द्रों पर होगा। वहीं गिर्वा पंचायत समिति में 45 सरपंच व 379 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 153 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

तीसरे चरण के लिए अधिसूचना 18 जनवरी को जारी होगी तथा 19 जनवरी को आरओ व पीओ की नामांकन के लिए रवानगी होगी। 20 जनवरी की सुबह 10.30 से सायं 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 21 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से इनकी संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी ली जा सकेगी व 3 बजे पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटन व अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। मतदान दलों की रवानगी 28 जनवरी को होगी। मतदान 29 जनवरी को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा और मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। उपसरपंच का चुनाव 30 जनवरी को होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal