अणुव्रत महासमिति का 65वां अधिवेशन सम्पन्न


अणुव्रत महासमिति का 65वां अधिवेशन सम्पन्न

अणुव्रत महासमिति का तीन दिवसीय 65 वां अधिवेशन 27 जुलाई को आध्यात्म साधना केन्द्र, छतरपुर रोड, महरोली, दिल्ली में आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

 
अणुव्रत महासमिति का 65वां अधिवेशन सम्पन्न

अणुव्रत महासमिति का तीन दिवसीय 65 वां अधिवेशन 27 जुलाई को आध्यात्म साधना केन्द्र, छतरपुर रोड, महरोली, दिल्ली में आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

अधिवेशन में विश्व शान्ति ओर अणुव्रत, नैतिकता का विकास कैसे करें, शिक्षा जगत ओर प्रामाणिकता, राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान, संस्कृति की सुरक्षा अणुव्रतो के द्वारा, चुनाव शुद्धि, समाज सेवी संस्थाओं का नैतिकता के प्रसार में दायित्व आदि सामायिक विषयों पर ड़ा बजरंग लाल गुप्ता – उत्तर भारत संचालक आर एस एस, डॅा बी पी शर्मा – उप कुलपति पेसेफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर, अतुल कोठारी – सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, प्रो. ओम प्रकाश पाण्डेय, वी आर मेहता, अवनीश भटनागर-महामंत्री विद्या भारती संस्थान, नरेन्द्र वेदांलकार-आर्य समाजी, बजरंग जैन -परमार्थिक शिक्षण संस्थान, राकेश वर्मा-निदेशक गांधी शांति प्रतिष्ठान आदि अनेक विद्वान वक्ताओं ने अपनी अभिव्यक्ति दी। अधिवेशन में देश-विदेश से आये 250 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। अधिवेशन में प्रतिभागियों द्वारा राजघाट परिसर में भजन का कार्यक्रम भी पेश किया।

आचार्य श्री महाश्रमण द्वारा उदयपुर अणुव्रत समिति के वार्षिक प्रतिवेदन 2013-14 का विमोचन करते हुए समिति द्वारा किये गये कार्यों के प्रति आशीर्वाद प्रदान करते हुए भविष्य में अणुव्रत समिति की पवित्र सक्रियता की मंगल कामना की। उदयपुर से अणुव्रत समिति के अध्यक्ष गणेश डागलिया, महामंत्री अरुण कोठारी, परामर्शक जुग राज नाहर आदि कई सदस्यों ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags