हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में मनाया 68वां गणतंत्र दिवस समारोह
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री राजेन्द्र पण्डवाल, कम्पनी सेकेट्री ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय घ्वज फहराया एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री राजेन्द्र पण्डवाल, कम्पनी सेकेट्री ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय घ्वज फहराया एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए श्री पण्डवाल ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस पूरे देश में उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भारत आज लोकतंत्र की मशाल जलाते हुए दुनिया में आशा-उमंग, शांति के आकर्षण का केन्द्र बन गया है। भारत का संविधान हर नागरिक के भाग्य और भविष्य का निर्माता और सरकार के लिए मार्गदर्शक है। दरअसल देश की शासकीय, न्यायिक व विधायी व्यवस्था इसी से अनुप्राणित है। संविधान के प्रति हर नागरिक और संस्था की निष्ठा जरूरी है। कई उतार-चढ़ाव आए, आपातकाल भी देखा लेकिन भारत की सार्वभौमिकता बरकरार है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जस्ता उत्पादन में हिन्दुस्तान जिंक का भारत में और विश्व में नेतृत्व की स्थिति को सशक्त रूप से बरकरार रखने के लिए हम लगातार समर्पित भाव से प्रयास करते रहेंगे।
हिन्दुस्तान जि़ंक अपने व्यापार के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक कल्याण एवं ग्रामीण उत्थान तथा पर्यावरण, संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति सदैव कटिबद्ध है। आईये आज के इस राष्ट्रीय दिवस पर हम सभी हमारी कंपनी को और ऊंचाइयॉं प्रदान करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर हिंदजिंक परिवार के बच्चों ने कविता, संगीत एवं देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी। कंपनी की सभी इकाइयों में 68वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोंउल्लास से मनाया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal