356 खुशी केन्द्र के 6942 बच्चों को मिलेगी यूनिफाॅर्म
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सेवा मंदिर के सहयोग से शुक्रवार को मावली तहसील के धुणीमाता में खुशी बांटिय
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सेवा मंदिर के सहयोग से शुक्रवार को मावली तहसील के धुणीमाता में खुशी बांटियें कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत् गिर्वा और मावली के 356 आगंनवाडी केन्द्रों के 6942 बच्चों को यूनिफार्म का वितरण आगामी तीन माह में किया जाएगा। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि मावली प्रधान जीतसिंह एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी नन्दलाल मेघवाल ने बेनर का अनावरण कर किया।
कार्यक्रम में मावली प्रधान जीतसिंह चुण्डावत ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओ से कहा कि वे अपनी सकारात्मक सोच से कार्य कर आंगनवाडी में आने वाले बच्चों का विकास करे। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी में आने वाले बच्चों के माता पिता को प्रेरित करें जिससे वे अपने बच्चों को नियमित केन्द्र पर भेजे, साथ ही केन्द्र पर बच्चों को अनुशासन सहित अच्छे संस्कार सिखाये तब जाकर कार्यक्रम सफल होगा। महिला एवं बाल विकास अधिकारी नन्दलाल मेघवाल ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक के इस ख़ुशी कार्यक्रम से आंगनवाडी केन्द्रों को नई उर्जा मिली है इससे काफी लाभ मिलेगा जिससे हमे ख़ुशी है। उन्होंने जिंक के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में ओडवाडीया एवं झंझेला आंगनवाडी केन्द्रो से आये बच्चों ने सास्ंकृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम का प्रदर्शन किया।
ज्ञातव्य है कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ख़ुशी बांटीयें कार्यक्रम में ख़ुशी परियोजना के अन्तर्गत संचालित 3089 आंगनवाड़ी ख़ुशी केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को यूनिफार्म प्रदान की जा रही है।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि खुशी अभियान से ग्रामीण बच्चों, खासकर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषाहार में परिवर्तन आएगा। ख़ुशी अभियान का लक्ष्य है कि भारत में कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे तथा 6 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को सुपोषण शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाऐं उपलब्ध हो।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक से तनुज छाबडा, महेश श्रीमाली, सीएसआर अधिकारी बुद्विप्रकाश पुष्करणा, जरनेन फातिमा, नरेन्द्र याज्ञनिक, मोनिका जैन, प्रिन्सी ग्रेस सेन एवं सेवा मन्दिर से मधुसुदन राणावत, मेघा जैन, याकुब खान, रतन पालीवाल सहित मावली क्षेत्र की करीब 150 आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन लालसिंह देवडा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal