बार एसोसिएशन, उदयपुर द्वारा 69th स्वतंत्रता दिवस समारोह
दिनांक 14 अगस्त एवं 15 अगस्त को बार सभाघार में अधिवक्ताओं की बेडमीटन, चेस, केरम एवं राष्ट्रभक्ति गीत की प्रतियोगिता रखी गई।
दिनांक 14 अगस्त एवं 15 अगस्त को बार सभाघार में अधिवक्ताओं की बेडमीटन, चेस, केरम एवं राष्ट्रभक्ति गीत की प्रतियोगिता रखी गई।
न्यायालय परिसर में सभी अधिवक्ता दिनांक 15 अगस्त 2015 को उपस्थित हुए जहां पर राष्ट्रीय ध्वज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल द्वारा फहराया गया तत्पश्चात् स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसका संचालन महासचिव कैलाश भारद्वाज ने किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पूर्व अध्यक्ष हीरा लाल कटारियाए मुख्य अतिथि शांति लाल पामेचाए विशिष्ठ अतिथि श्याम सुन्दर शर्मा थे।
बार एसोसिएशनए उदयपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा: इंडोर गेम्प एकल बेडमींटन में संजय गुप्ता ने दिलीप नागदा को 21.17, 21.12 से हराकर खीताब जीताए महिला एकल बेडमीटन में शीतन नंदवाना ने सुधा मेहता को 21.4, 21.9 से हराकर खीताब जीता। पुरूष डबल्स बेडमीटन में कैलाश भारद्वाज व हरीश आहुजा की जोडी ने हेमन्त जोशी व दिलीप नागदा को 21.17, 21.12 से हराकर विजय रहे।
राष्ट्रगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निमेष भटृ, द्वितीय भूमिका चौबीसा व तृतीय स्थान पर हरीश शर्मा रहे। कविता पाठ मे प्रथम स्थान पर महेन्द्र नागदा, द्वितीय स्थान बसन्ती लाल असावा व तृतीय स्थान पर खुबी लाल सिंघवी रहे। केरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रकाश टांक एवं द्वितीय स्थान पर संजय सोनी शतरंज में प्रथम स्थान प्रवीण कोठारी एवं द्वितीय स्थान पर भरत कुमार पुर्बिया विजेता रहे।
इस मौके पर बार उपाध्यक्ष हरीश आमेटा, सचिव खुशबू नैणावा, वित सचिव तरूण जोशी, लाईब्रेरी सचिव मनमोहन सिंह चौहान, बार कौसिंल सदस्य रतन सिंह राव, पूर्व अध्यक्ष शम्भु सिंह राठौड, भरत कुमार जोशी व सदस्य गोपाल दास सनाढ्य कपिल टोडावत, अमर सिंह सिसादिया, वंदना उदावत, प्रवीण गदिया, देवेन्द्र सिंह झाला, मनीष शर्मा, जितेन्द्र जैन, हर्षवर्धन जैन, अनिल आंचलिया, राजेन्द्र सिंह राठौड, रामकृपा शर्मा, योगेन्द्र दशोरा, गौरव चौधरी, दिलीप सुथार, दिपक नलवाया के सहिता बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों का इस स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सहयोग रहा।
यह जानकारी बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव कैलाश भारद्वाज ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal