उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस


उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

उदयपुर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह में मौजूद जनसमूह को शुभकामनाएं दी।

 
उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

उदयपुर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह में मौजूद जनसमूह को शुभकामनाएं दी।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ और मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। होगा। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुभाष चन्द शर्मा ने राज्यपाल का संदेश पठन किया।

उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

समारोह में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, गिर्वा के उपखण्ड अधिकारी कमर चौधरी, मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर एवं आईपीएस मथारू, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेमशंकर श्रीमाली, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह, महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विनय जोशी, समाजसेवी कैलाश मानव सहित सेना एवं प्रशासनिक तबके के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानी ललित मोहन शर्मा एवं दिवंगत स्वाधीनता सेनानियों के मौजूद परिजनों का शॉल व श्रीफल से अभिनंदन किया। समारोह का प्रभावी संयोजन राजेन्द्र सेन एवं सीमा चम्पावत ने किया।

मुख्य अतिथि के हाथों प्रशंसा पत्रः-समारोह में मुख्य अतिथि श्री देथा के हाथों समाजसेवा, सरकारी योजनाओ एवं विभिन्न उपलब्धियों के लिये 81 विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि इनमें कोष कार्यालय के कोषाधिकारी सुरेश कुमार जैन, राज्य बीमा औषधालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील माथुर, नगर निगम के राजस्व अधिकारी संदीप दाधीच, जिला परीवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती वीणा मेहरचन्दानी, जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र बैरवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाई के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी श्री महेन्द्र शर्मा, सॉइल साइन्स के सहायक प्रधानाध्यापक डॉ.कमल किशोर यादव, वनमण्डल उदयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी नटवर सिंह शक्तावत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डबोक के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुल मट्ठा, राउमावि बलीचा की प्रधानाचार्य डॉ. अन्जु कोठारी, सर्वशिक्षा अभियान के ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हरकेश लाल मीणा, एसआईईआरटी की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती आशा माण्डावत, जिला कलक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव राधेश्याम शर्मा, पंचायत समिति फलासिया की कनिष्ठा अभियंता सुश्री दिव्या जैन, हॉल नियुक्त कार्यालय ईआरओ एडीएम सिटी के वरिष्ठ अध्यापक गोविन्द औदिच्य, राउमावि बड़गांव की अध्यापिका श्रीमती उमा खण्डेलवाल, उपनिदेशक अभियोजना के सहायक लोक अभियोजक द्वितीय श्रेणी गणेश शंकर तिवारी, नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के प्रोग्रामर शंकरलाल कुम्हार, पन्नाधाय महिला चिकित्सालय के नर्स ग्रेड प्रथम रघुनाथ सिंह देवड़ा, संभागीय आयुक्त के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल दक, गिर्वा के सहायक कृषि अधिकारी महेश आमेटा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश उदयपुर के स्टेनोग्राफर जयदीप भटनागर, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अनुसंधान सहायक गौतम कुमार भण्डारी, वरिष्ठ सहायक लोगरलाल डांगी, जिला कलक्टर के राजस्व अनुभाग के लिपिक ग्रेड प्रथम सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत, जिला कलक्टर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भूपेश भण्डारी, चांसदा कुराबड़ के कृषि पर्यवेक्षक कमलेश शर्मा, तहसील कार्यालय सेमारी के ऑफिस कानूनगो डूंगरलाल प्रजापत, बारापाल गिर्वा के आईएलआर राजेन्द्र चोर्डिया, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के शीघ्र लिपिक जगदीश शर्मा, जिला रसद कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय निर्भय रावत, सूचना सहायक प्रवीण सालवी, भुवाणा पटवारी राजेन्द्र सेन, लसाडिया तहसील कार्यालय के एलआरसी पटवारी जितेन्द्र कुमार जांगिड़, जिला उद्योग केन्द्र के स्टेनोग्राफर विनय गहलोत, पटवारी श्रीमती गिरिजा लौहार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक ग्रेड द्वितीय संतोष मेनारिया, महिना का.नि. सुश्री तुलसी डांगी, पीपला ग्राम सचिव भगवतीलाल प्रजापत, लसाडिया उपखण्ड कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक बनवारी लाल सैनी, थामला के सहायक वनपाल यशवन्त कुमार सालवी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कनिष्ठ सहायक गोपाराम पंवार, कनिष्ठ लिपिक प्रमोद सोनी, जिला परिषद के वाहन चालक मोतीलाल डांगी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के फिटर द्वितीय हिम्मत सिंह भाटी, रामावि भट्टियानी चौहट्टा के सहायक कर्मचारी कमल प्रकाश बाबेल, वन्यजीव मण्डल उदयपुर के केयर टेकर मानिया मीणा, होमगार्ड श्रीमती कमला वैष्णव, जिला परिषद के सहायक कर्मचारी गौतम मीणा व वना सिंह राजपूत, तहसील कार्यालय गिर्वा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबूलाल डांगी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती उमा सनाढ्य, सफाई कर्मचारी सिराज मोहम्मद, रेल्वे स्टेशन उदयपुर सिटी के स्टेशन प्रबंधक सुगनचन्द वर्मा, अल्प बचत अभिकर्ता नेमीचंद बाबेल, आशाधाम आश्रम के सचिव सिस्टर डेमियन, आलोक सी.सै.स्कूल की छात्रा सुश्री शिवानी पालीवाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा सुश्री अरुणिमा सुराणा, सेन्ट्रल पब्लिक सी.सै.स्कूल की छात्रा सुश्री कृष्णा कुंवर गहलोत, रामावि टीलाखेड़ा के छात्र सुरेश गमेती, सेन्ट्रल एकेडमी उमावि सरदारपुरा के छात्र उदित आंशु राणावत, मुक्केबाज चेतनसिंह पंवार, कॉमर्स कॉलेज के छात्र मिहिर सोनी, युवा चित्रकार संदीप कुमार मेघवाल, एमडीएस पब्लिक स्कूल के छात्र यश जैन, डिजिफेस्ट के दौरान हेकाथन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता यश कोठारी व भव्य दवे, साहित्यकार रीना मेनारिया, मेवाड़ चैनल के संवाददाता युनूस खान, जर्नलिस्ट राहुल सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत कौर, दानदाता चौकसी प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर, तिब्बतियन परिवार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री शाओ धोन्डुप, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शुभा सुराणा, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री रूथ तृप्ता, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी, आशा सहयोगिनी श्रीमती गुणकांता, आशा सहयोगिनी श्रीमती हेमलमा प्रजापत, आशा सहयोगिनी श्रीमती मन्जु मेघवाल तथा महावीर जैन गोशाला संस्थान उमरड़ा को सम्मानित किया गया।

उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

 आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन

समारोह में मूक-बघिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन में हैरतंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। वहीं आलोक संस्थान के नन्हें छात्र-छात्राओं की देश प्रेम की धुनों पर कन्या बचाओ, संस्कृति बचाओ के संदेश पर आधारित व्यायाम प्रस्तुति भी सराहनीय रही।

उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सिमटी देश की संस्कृति

समारोह में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें समूचे भारत देश की विविध रूपा संस्कृति की अनूठी झलक का दिग्दर्शन हुआ।

उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

स्काउट गाइड की झांकी प्रथम

समारोह के दौरान विभिन्न विभागों एवं संस्थानों की ओर की सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं जिले में विभिन्न विकास पर आधारित आठ विकासपरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें आपदा प्रबंधन का जीवन्त प्रदर्शन करने वाली स्काउट-गाइड की आकर्षक झांकी प्रथम स्थान पर रही। वहीं कृषि उपज मण्डी समिति की झांकी द्वितीय एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। विजेता झांकियों के लिए उनके प्रभारी अघिकारियों को संभागीय आयुक्त आवास पर एट-हॉम कार्यक्रम में प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

  उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

परेड में इन्होंने किया प्रदर्शन

इस मौके पर परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व 18 विभिन्न टुकडि़यों ने परेड में भाग लिया एवं मार्च पास्ट की सलामी दी। इनमें एमबीसी की टुकड़ी का प्लाटून कमांडर एस.आई.दौलतराम, पुलिस का एस.आई. मुबारक अली, होमगार्ड्स (पुरुष) का प्लाटून कमांडर नरेन्द्र सिंह, होमगार्ड्स (महिला) का प्लाटून कमांडर गीता शर्मा, एनसीसी सीनियर डिवीजन (बॉयज) आर्मी का सुश्री नाजीया बानू, नेवल का पीओ केडेट केप्टन मोनिका के.वैष्णव, एयरविंग का सीनियर सुश्री मानवी व्यास, एनसीसी गर्ल्स का सीनियर डिवीजन का सुश्री चन्द्रकान्ता गर्ग, एनसीसी जूनियर डिवीजन आर्मी का सार्जेन्ट गेहरीलाल, नेवल का पी.ओ. केडेट नरेन्द्र गुर्जर, एयरविंग का सार्जेन्ट सोमेश्वर सिंह, गर्ल्स का सार्जेन्ट सुश्री चंचल नागदा,भारत स्काउट (बॉय्ज) का दश भाटी व गर्ल्स का सुश्री ममता ढोली, हिन्दुस्तान स्काउट (बॉयज)  का श्लोक नन्दवाना, हिन्दुस्तान स्काउट (गर्ल्स) का सुश्री वैदेही राणावत, एसपीसी का सुश्री किरण लौहार एवं पुलिस बैंड टुकड़ी का नेतृत्व बैंड मास्टर कन्हैया लाल ने किया।

  उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

ये रहे परिणाम

 आयोजन के दौरान विभिन्न 18 टुकडियों द्वारा किये गये मार्च पास्ट में सुश्री चन्द्रकान्ता गर्ग के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिविजन आर्मी (गर्ल्स) की टुकडी प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर कम्पनी कमाण्डर राकेश कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ तथा सुश्री विदेही राणावत के नेतृत्व वाली हिन्दुस्तान गाइड (गर्ल्स) की टुकडी तृतीय स्थान पर रही।

  उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस उदयपुर संभाग मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags