उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में साईकिल से देश भ्रमण करने वाले शहर के 7 साईकिलिस्ट को सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डाॅ.प्रदीप कुमावत ने बताया कि हर व्यक्ति को साईकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये ताकि शरीर को स्वस्थ रखकर दीर्घायु हो सकें। आमजन को साईकिलिंग से जोड़ने के लिये पंचामृत अभियान के तहत आगामी 24 नवम्बर को साईक्लोथोन का आयोजन किया जायेगा।
इस अभियान के बैनर का आज साईकिलिस्ट एवं क्लब के पूर्वाध्यक्षों गजेन्द्र जोधावत, वीरेन्द्र सिरोया, महेन्द्र टाया, एन.के.धींग, पदम दुगड़, पी.एल.पुजारी एवं एल.एस.कर्णावट द्वारा लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि साईकिलिंग से हार्ट,घुटनों एवं मधुमेह रोग के लिये काफी लाभदायक है। साईकिलिंग करने से उम्र का पता ही नहीं चलता है। उम्र का डर समाप्त हो जाता है। सीमाओं को लांघने की शक्ति बढ़़ जाती है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिये साईकिलिंग सबसे आसान एवं बढ़िया तरीका है। कार्यक्रम को साईकिलिस्ट नितेश टांक ने भी संबोधित किया।
ये साईकिलिस्ट हुए सम्मानित
नितेश टांक, डाॅ. अनिल गुप्ता, निखिल रांका, डाॅ. मनीष अग्रवाल, डाॅ. कैलाश जैन, वीरेन्द्र सिंह, विकास खण्डेलवाल, के अलावा दो अध्यापकों तरूण श्रीमाली, धर्मेश नागदा को उपरना ओढ़ाकर ओढ़ाकर,स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal