उदयपुर 5 अगस्त 2020। अधिगम एवं शोध विकास संस्थान और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर द्वारा ‘‘7 दिवसीय नशामुक्ति आवासीय प्रशिक्षण’’ आज आवासीय परिसर चित्रकुट नगर, भुवाणा में ट्रेनर/मास्टर ट्रेनर्स को नशामुक्ति पर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें संस्थान के अध्यक्ष कपिल वसीटा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ गुप्ता ने ‘‘नशा नाश का द्वार, नशा क्या है’’ तथा आज के नौजवान युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव व रोकथाम और नालसा नशा दुष्परिणाम विधिक योजनाएं 2015 पर आधारित विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस प्रशिक्षण में 8 मास्टर ट्रेनर भाग ले रहे है। और इनको संस्थान द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए। जिला प्रशासन की गाईड लाईन के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए इन मास्टर ट्रेनरों को मास्क व सेनिटाईजर वितरण किये गए और इनको संस्थान द्वारा समापन समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रकाश गर्ग, अजय वसीटा, पराग वसीटा, दिलीप कुमार मारवाड़ा, किशनलाल, गोविंद ओढ़, सुमन गर्ग, रमीला चौहान, भूरी बाई, नारायण शर्मा आदि संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी जगदीश जलानियां ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal