5 महिला शिक्षक सहित 7 शिक्षक सम्मानित


5 महिला शिक्षक सहित 7 शिक्षक सम्मानित

जीवन में किए जाने वाले कार्यो में कुछ रचनात्मकता लाऐंगे तो जीवन की दिशा ही बदल जाएगी। रचनात्मक कार्य के सृजन के लिए किसी विशेष माहौल की आवश्यकता नहीं होती है। वह किसी भी समय किसी भी माहौल में की जा सकती है।

 
5 महिला शिक्षक सहित 7 शिक्षक सम्मानित

जीवन में किए जाने वाले कार्यो में कुछ रचनात्मकता लाऐंगे तो जीवन की दिशा ही बदल जाएगी। रचनात्मक कार्य के सृजन के लिए किसी विशेष माहौल की आवश्यकता नहीं होती है। वह किसी भी समय किसी भी माहौल में की जा सकती है।

यह कहना था कि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के एफएमएस के निदेशक एंव चेयरमेन प्रो. डॉ.करूणेश सक्सेना का, जो शुक्रवार को लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा हिरण मगरी से. 4 स्थित लायन्स भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंंने कहा कि जीवन में हमेशा रचनात्मक कार्य करने की सोच रखें। हमें किसी भी समस्या का समाधान दूर जा कर भी निकलें तो इसका प्रयास करना चाहिये। जीवन में हर कार्य दूसरों से हट कर करेंगें तो वह शीघ्र ही जनता के मस्तिष्क पर छा जायेगा। मन में आने वाले विचारों को कागज पर लिख कर उसका सही समय पर उपयोग करेंगे तो रचनात्मकता का संचार होगा।

ये शिक्षक हुए सम्मानित- समारोह में वीरेन्द्र कुमार पालीवाल, चन्दन मोदी,भुवनेश्वरी माथुर, मनीषा परिहार, सुशीला भानावत, श्वेता सोनी व डॉ. रेहाना फतह को करूणेश सक्सेना, प्रान्तपाल अनिल नाहर,रिजन चेयरमेन डॉ.सुषमा जोशी, क्लब अध्यक्ष राजेश खमेसरा,सचिव मनीष बाहेती व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रोशनलाल जोधावत ने माल्यार्पण कर,उपारना एवं शॉल ओढ़ाकर,प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्लब की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर बोलते हुए रिजन चेयरमेन सुषमा जोशी ने कहा कि गुरू वह होता हे किजसके नाम से ही शिष्य के मन में श्रद्धा का भाव उत्पन्न हो। अपने शिष्य को अपने से भी आगे बढ़ता हुआ देखने वाला ही सच्चा गुरू होता है। समारोह में बोलते हुए प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कहा कि गुरूजनों को सम्मानित कर हम स्वंय गौरवान्वित होते है। सचिव मनीष बाहेती ने अब तक क्लब द्वारा किये गये कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की।

प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक ही बचपन से हमें सही एंव गलत कार्यो के बीच का अन्तर बताते हुए शिष्य को सही मार्ग पर प्रशस्त कर उसके जीवन को पुष्पित एंव पल्लवित करते है। अंत में प्रान्तीय सचिव अरविन्द रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन इकराम कुरैशी एंव मधु खमेसरा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags