7 हजार किमी. की यात्रा कर उदयपुर पंहुचे लायन सदस्यों का हुआ भव्य स्वागत


7 हजार किमी. की यात्रा कर उदयपुर पंहुचे लायन सदस्यों का हुआ भव्य स्वागत

लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा देश को मधुमेह मुक्त भारत एकता व राष्ट्रीयता,क्लीन इण्डिया-ग्रीन इण्डिया,बेटी ब

 
7 हजार किमी. की यात्रा कर उदयपुर पंहुचे लायन सदस्यों का हुआ भव्य स्वागत

लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा देश को मधुमेह मुक्त भारत एकता व राष्ट्रीयता,क्लीन इण्डिया-ग्रीन इण्डिया,बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के उद्देश्य को लेकर जनता को जागरूक करने तथा देश के लायन्स क्लबों को आपस में जोड़ने को लेकर उदयपुर से निकलें 25 सदस्यों के 7 हजार किमी. की यात्रा पूरी कर उदयपुर पंहुचनें का भव्य स्वागत किया गया।

क्लब अध्यक्ष लायन एस. एस.मेहता ने इस अवसर पर बताया कि गत 15 दिसम्बर को बोहरा गणेजी से 10 कारों के काफिले में 25 सदस्य वण्डर सीमेन्ट तथा आर. के. मार्बल ग्रुप द्वारा प्रायोजित 25 दिवसीय स्वर्ण चतुर्भुज राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा के लिये रवाना हुए थे,जो कल रात्रि को सम्पन्न हुई।

यात्रा के दौरान लायन सदस्यों एवं आम जनता को बेहद प्यार मिला। बीच राह में आये हर लायन्स क्लब ने इस क्लब के मिशन मधुमेह मुक्त भारत एकता व राष्ट्रीयता, क्लीन इण्डिया-ग्रीन इण्डिया, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की सराहना की एवं इसे पूर्ण समर्थन दिया।

क्लब के पूर्वाध्यक्ष एवं जोन चेयरमेेन के.जी.मूंदड़ा के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा के समापन पर लायन्स मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द चतुर, रिजन चेयरमेन नरेश माहेश्वरी, रिजन चेयरमेन संजय भण्डारी द्वारा रैली के सदस्यों का भरपूर स्वागत किया गया।

मूंदड़ा ने बताया कि यात्रा 25 दिन में 7 हजार किमी की यात्रा के दौरान उदयपुर, ऋषभदेव, बड़ौदा, सूरत, लोनावाला, पूने, महाबलेश्वर, गोवा, बैंगलोर, तिरूपति, विजयवाड़ा, पुरी, कोलकाता, बोधगया, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, मथुरा, जयपुर, अजमेर होते हुए कल पुनः उदयपुर पंहुची।

यात्रा के सह-समन्वयक प्रमोद चौधरी ने बताया कि आर.के.मार्बल के विमल पाटनी ने यात्रा के लिये मंगलकामनाएं दी थी। इस अवसर पर दीपक हिंगड़ भी मौजूद थे। यात्रा में सचिव मनप्रीत धींगरा, अरूणा मूंदड़ा, राजीव मेहता, श्रीमती आशा मेहता, डी.एस.चौहान, कैलाश मेनारिया, प्रवीण आंचलिया, के.एल.पुनमिया, नरेन्द्र शर्मा, अनिल भट्ट, राजेन्द्र कोठारी, पियूष धर्मावत सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags