किसानों को 70 लाख के चैक वितरित


किसानों को 70 लाख के चैक वितरित

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस व यूएन डे ऑफ को.ऑपरेटिव के उपलक्ष्य में दी उदयपुर को.ऑपरेटिव बैंक की ओर से ऋण वितरण समारोह शनिवार की सुबह 11 बजे महाराणा कुम्भा सहकार भवन ;प्रतापनगरद्ध में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ।

 

किसानों को 70 लाख के चैक वितरित

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस व यूएन डे ऑफ को.ऑपरेटिव के उपलक्ष्य में दी उदयपुर को.ऑपरेटिव बैंक की ओर से ऋण वितरण समारोह शनिवार की सुबह 11 बजे महाराणा कुम्भा सहकार भवन ;प्रतापनगरद्ध में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ। गृहमंत्री कटारिया ने उदयपुर जिले की सभी पंचायत समितियों के कृषकों को फसली ऋण के चेक वितरित किये।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर बैंक ने 225 नये कृषक सदस्यों को 70 लाख के चैक वितरित किये। इस अवसर पर श्री कटारिया ने कहा कि राजस्थान के किसानों की आय बढ़ाने के प्रयत्न सरकार जी.जान से कर रही है। आज देश में गरीब.अमीर का भारी अंतर हैए इस अंतर को कम करते हुए देश की जनता में खुशहालीए शांति और अमन चैन कायम करने हेतु सरकार प्रयासरत है।

सहकारिता की भावना सहयोग बढ़ाती है एवं इससे किसानों की जेब में अधिक पैसे होंगे और देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन.धन योजना लागू कर देश की गरीब जनता के बैंक में खाता खुलवाने की पहल की जिससे देश में भ्रष्टाचार रूकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी योजना कल्याणकारी है तथा इन योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिलना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि किसानों को ऋण देने का मूल उद्देश्य ही किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि आज के किसान को कृषि की नई तकनीक की जानकारी होना ज़रुरी है। सरकार द्वारा दिये जाने वाले ऋण का सही इस्तेमाल कर किसान आमदनी बढ़ाएए खेती के नये तरीके निकालेए डेयरी खोलनेए अपने.अपने गांव में सीमेन्ट एजेन्सीए पम्पसेट आदि के व्यवसाय का पर प्रारंभ करे ताकि विकास को गति मिल सके।

किसानों को 70 लाख के चैक वितरित

उन्होंने किसानों को कहा कि वे अपना ऋण समय पर चुकाएं और आमदनी बढ़ाने के तरीके ढूंढेए इससे बैंक को भी फायदा होगा और बैंक अधिक ऋण किसानों में बांट सकेगा। श्री कटारिया ने कहा कि किसानों को नरेगा के अंतर्गत चल रही व्यक्तिगत लाभ योजना का भरपूर फायदा उठाना चाहिए एवं अपनी भूमि का समतलीकरण कराकर खेती को लाभ से जोड़ देश की तरक्की का हिस्सा बनना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक फूलसिंह मीणा एवं नानालाल अहारी ने सहकारी संस्था के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूर हो या किसान अथवा कर्मचारी सभी सहकारिता से जुड़ लाभ कमा सकते है। उन्होंने कहा कि सहकारिता आज की आवश्यकता है एवं किसानों को अन्यत्र कई से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं है सहकारिता किसानों की मूल जरुरतों को पूरा करती है।

यदि किसान समय पर ऋण चुकादे तो उन्हंे ब्याज़ भी नहीं लगेगा एवं दोबारा ऋण लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने कहा कि गांव के विकास में सहकारिता महत्वपूर्ण कड़ी है। सरकार की घोषणा के अनुसार 20 प्रतिशत नये सदस्यों को सहकारिता से जोड़ा गया है। गांव में अधिक प्रचार.प्रसार द्वारा और लोगों को भी इससे जोड़ा जाये।

इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस जुलाई के पहले शनिवार को पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में आर्थिक रुप से असमानताएं है जिसे सिर्फ सहकारिता के माध्यम से ही मिटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के लिए बैंक 20 प्रतिशत नये सदस्यों को जोड़ रहा है एवं काश्तकारों को दिये जाने वाले ऋण की राशि भी बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि हर जिले में 5 मिनी सुपर मार्केट खोले जाने की योजना है।

समाजसेवी दिनेश भट्ट और जिला पर्यटन सहकारी समिति लिण् के अध्यक्ष प्रमोद सामर ने भी सहकारिता के मूल भावना एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सहकारिता की भावना प्राचीन काल से चली आ रही है यदि आज सहकारिता से अधिक से अधिक सदस्य जोड़े जाये जो हिन्दुस्तान की गरीबी पूर्णतः समाप्त हो सकती है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सारंगदेवोत ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर गिर्वा प्रधान तख्तसिंह शक्तावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में विभिन्न पंचायत समितियों के जनप्रतिनिधिए बैंक अधिकारीए सहकारी समितियों के सदस्यों सहित भारी तादाद में कृषक उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags