मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 700 लोगों की हुई जांच
इनरव्हील क्लब उदयपुर एवं आरएनटी मेडिकल काॅलेज की भम्रणशील चिकित्सा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज देबारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा जांच एवं परमर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 700 से अधिक पुरूष महिला रोगियों के विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।
इनरव्हील क्लब उदयपुर एवं आरएनटी मेडिकल काॅलेज की भम्रणशील चिकित्सा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज देबारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा जांच एवं परमर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 700 से अधिक पुरूष महिला रोगियों के विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. आर.एल.सुमन,फिजिशियन डाॅ. संगीता बोर्दिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. वीना गुप्ता, नाक, कान एंव गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. भानूप्रकाश वर्मा, सर्जन डाॅ. एल.एल.सेन, शिुश राग विशेषज्ञ डाॅ. शैतानसिंह एवं डाॅ. सनी मालवीय ने सेवायें दी।
केम्प चेयरमेन कविता बड़जात्या ने बताया कि शिविर में महिला-पुरूष एवं बच्चों के विभिन्न रोगों की विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच कर उचित परामर्श दिया। शिविर में सभी रोगियों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गई। शिविर में सचिव देविका सिंघवी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप जैन एंव स्टॅाफ के प्रति आभार ज्ञापित किया। शिविर में रेखा भाणावत, कान्ता जोधावत, रीटा महाजन, सुरजीत छाबड़ा, सुन्दरी छतवानी, किरण कोचर, आशा तलेसरा एंव कुसम राठी ने भी सेवायें दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal