हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोउल्लास से मनाया 70वां गणतंत्र दिवस समारोह
मानव संसाधन की सुरक्षा बहुत जरूरी है। सुरक्षा स्वयं की जिम्मेदारी भी है सुरक्षा की अहमियत को समझना चाहिए। माइंस एवं प्लांटस में कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग शक्ति से लागू होना चाहिए। कार्य के दौरान हेल्मेट पहनना, वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट जैसे उपकरणों का उपयोग जरूरी होना चाहिए। किसी को भी लगे की सुरक्षा के प्रति असावधानी हो रही है उसको तुरन्त वहीं रोकना चाहिए और उन्हें सख्ती से सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं अनुपालन के लिए प्रेरित करें।
मानव संसाधन की सुरक्षा बहुत जरूरी है। सुरक्षा स्वयं की जिम्मेदारी भी है सुरक्षा की अहमियत को समझना चाहिए। माइंस एवं प्लांटस में कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग शक्ति से लागू होना चाहिए। कार्य के दौरान हेल्मेट पहनना, वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट जैसे उपकरणों का उपयोग जरूरी होना चाहिए। किसी को भी लगे की सुरक्षा के प्रति असावधानी हो रही है उसको तुरन्त वहीं रोकना चाहिए और उन्हें सख्ती से सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं अनुपालन के लिए प्रेरित करें।
सुरक्षा के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही का समझौता नहीं होना चाहिए तथा सुरक्षा ही सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी का हमेशा प्रयास होना चाहिए कि हम ’जीरो हार्म’ एवं ‘जीरो फेटलटी’ रहे। आप सभी की कठिन मेहनत, कर्तव्यनिष्ठ एवं सम्पूर्ण सहयोग से कंपनी ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं और आगे भी नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। ये विचार हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हिन्दुस्तान ज़िंक की चीफ पीपुल ऑफिसर सुश्री कविता सिंह ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय घ्वज फहराते हुए व्यक्त किए।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
कार्यस्थल पर स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति अनवरत प्रयास हम सभी की जिम्मेदारी है। हिन्दुस्तान जिंक के सुरक्षा प्रयासों की कई अवसरों पर सराहना की गई है तथा दूसरे उद्योग भी इससे प्रेरित होते हैं। हिन्दुस्तान जिंक की सुरक्षा प्रणालियों को और अधिक सशक्त बनायेगी तथा हमारी सुरक्षा हमारी ही जिम्मेदारी है। कंपनी की सभी इकाइयों में 70वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोंउल्लास से मनाया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal