हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल समर कैम्प से 750 विद्यार्थी हुए लाभान्वित


हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल समर कैम्प से 750 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत 15 मई से 17 जून, 2017 तक आयोजित समर कैम्प का आज समापन समारोह विद्या भवन सोसायटी में आयाजित किया गया। समर कैम्प में लगभग 200 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

 
हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल समर कैम्प से 750 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत 15 मई से 17 जून, 2017 तक आयोजित समर कैम्प का आज समापन समारोह विद्या भवन सोसायटी में आयाजित किया गया। समर कैम्प में लगभग 200 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा चलायें जा रहे शिक्षा संबंल कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों में पंतनगर, उत्तराखण्ड सहित राज्य के 5 जिलों उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर के 750 से अधिक बच्चें उत्साह से भाग लिये। इन प्रशिक्षण शिविरों में बच्चों को विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ ही शारीरिक, खेलकूद, बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़कर उनके सर्वागिंण विकास की और अग्रसर किया गया।

माध्यमिक कक्षा में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के परिणाम में गुणवत्तापूर्ण सुधार एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये हिन्दुस्तान जिंक की इकाईयों के आस-पास के क्षेत्र के गॉंवों के चयनित विद्यार्थियों के लिये 32 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।

हिन्दुस्तान जिंक एवं विद्या भवन सोसायटी द्वारा विद्या भवन जूनियर स्कूल व विद्या भवन ऑडिटोरियम में एक माह तक आयोजित इस समर कैम्प में विद्यार्थियों को विशेषज्ञ अध्यापको द्वारा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों की कोचिंग दी गयी साथ ही सड़क सुरक्षा की जानकारी, खेलकूद, योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

हिन्दुस्तान जिंक अपने विभिन्न सामाजिक उत्तरदायित्व कायक्रमों के तहत समाज के सभी वर्गों की प्रगति एवं ग्रामीण बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिये सदैव कटिबद्ध है। समारोह में हिन्दुस्तान जिंक की हेड-सीएसआर श्रीमती निलिमा खेतान, उदयपुर के गणमान्य एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने हिन्दुस्तान जि़ंक द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् हिन्दुस्तान जि़ंक की पहल अनुकरणीय है एवं समर्पित भाव से किये गये कार्यो का परिणाम भी विद्यार्थियों की प्रतिभा के रूप में सामने हैं।

कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी तथा बाल मेला का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने समर कैम्प के अनुभव बांटते हुए इस कैम्प से विषयों के सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ ही अनुभवी फेकल्टी एवं मेन्टोर द्वारा दी गयी जानकारी को बहुउपयोगी बताया।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जि़ंक द्वारा विगत कई वर्षों से शिक्षा संबल कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों को विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा अध्ययन कराया जा रहा है जिससे सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के परिणाम में भी सकारात्मक वृद्धि हुई है। जि़ंक द्वारा विगत कई वर्षो से शिक्षा संबल कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय सरकारी विद्यालयों के 5 जिलों के 55 विद्यालयों के 7000 से अधिक बच्चों को लाभान्वित कर रहा है।

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में हिन्दुस्तान जिंक के सीएअसआर टीम, विद्या भवन सोसायटी के कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags