पुकार द्वारा मातृ दिवस पर 75वां रविवार समर्पित
शहर का युवा अगर आगे बढ़, कुछ करना चाहे तो शहर को ओर भी सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सकता है। और इसका जीवित उदाहरण है युवा संघठन पुकार।
शहर का युवा अगर आगे बढ़, कुछ करना चाहे तो शहर को ओर भी सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सकता है। और इसका जीवित उदाहरण है युवा संघठन पुकार। जो कि पिछले 2 वर्षो से प्रत्येकरविवार शहर के सार्वजनिक पार्को को साफ कर पौधारोपन करते आ रहा है।एवं संगठन ने इसबार अपना 75वां रविवार मातृ दिवस के रूप मे मनाया।
संघठन के 17 वर्षीय सदस्य दिव्या राणावत के अनुसार मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर पुकार ने अपने 11 वें सार्वजनिक पार्क की सफाई की व वहाँ जैव- विविधता को प्रेरित करने वाले पौधे लगाए । यह पार्क हिरण मगरी, सैक्टर 14 के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की 4 बट्टा कॉलोनी मे स्थित है।
संगठन के संस्थापक भुवनेश ओझा के अनुसार पुकार की शुरुआत इसके पहले रविवार 10 नवम्बर 2013 को शहर मे जैव-विविधता को बढ़ावा देने वप्रत्येक रविवार शहर के लिए उपयोग करने के मकसद से शुरुआत की थी जिसके बाद से संघठन प्रत्येक रविवार सार्वजनिक पार्को को समर्पित कर रहा है। संघठन 15 विभिन्न पार्को व स्थानो मे 600 से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देख-रेख कर रहा है ।
इस अवसर को संगठन के आयुष माहेश्वरी, अजय सिंह, रेखा सीसोदिया, रिज़्वान साहिब, तरुणा राणावत, हर्षवर्धन सिंह, नितिन, विशाल, विजेंद्र, प्रांजल, मेघ्ना, अरुण जैन, सत्यनारायन राणा, विकास, चुनित इत्यादि ने सफल बनाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal