विधापीठ का 77वां स्थापना दिवस 21 अगस्त को


विधापीठ का 77वां स्थापना दिवस 21 अगस्त को

राजस्थान विधापीठ द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने की शुरूआत 21 अगस्त को विधापीठ के 77वें स्थापना दिवस से प्रारंभ की जा रही है।

 

राजस्थान विधापीठ द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने की शुरूआत 21 अगस्त को विधापीठ के 77वें स्थापना दिवस से प्रारंभ की जा रही है।

कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर राज्य स्तर तथा जिला स्तर की उन विभूतियों को सम्मानित किया जावेगा जिन्होंने समाज के शिक्षा, साहित्य, खेल, पर्यावरण, विज्ञान सहित अन्य गतिविधियों में हमारें देश एवं समाज का गौरव बढ़ाया है।

रजिस्ट्रार डा. प्रकाश शर्मा ने बताया कि विधापीठ का 77वां स्थापना दिवस 21 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे प्रताप नगर स्थित कम्प्यूटर सांइस एवं आर्इ टी सभागार में आयोजित होगा। स्थापना दिवस का शुभारंभ कुलाधिपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग करेंगे। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं नाटय निर्देशक नादिरा बब्बर होंगी। अध्यक्षता पूर्व इनकम टैक्स कमीष्नर एच.सी. पारीक करेंगे। विशिष्ट अतिथि हैदराबाद न्यूरो सर्जरी एन.आर्इ.एम.एस. के प्रो. अनिरूद्ध पुरोहित, राजीव गांधी जनजाति विश्वविधालय के कुलपति टी.सी. डामोर होंगे।

इन्हें मिलेगा समाज विभूति सम्मान:

रंगकर्मी नादिरा बब्बर, कुलपति टी.सी. डामोर, डा. अनिरूद्ध पुरोहित, पंडित नरेन्द्र मिश्र, अन्तर्राष्ट्रीय एम्पायर रघुवीर सिंह एंव स्नेक केचर चमन सिंह।

उत्कृष्ठ सेवा सम्मान:

विधापीठ स्तर पर श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में वाहन चालक रतनसिंह, व्यवस्थापक हीरालाल चौबीसा, सहायक आचार्य डा. देवेन्द्रा आमेटा, डा. सुनिता सिंह, प्रधानाचार्य रंजना अग्रवाल एंव डा. प्रकाष शर्मा को मिलेगा।

समृद्ध है इतिहास:

कुलाधिपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग ने बताया कि विधापीठ में पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभावों को सम्मानित किया है जिनमें आचार्य तुलसी, पृथ्वीराज कपूर, डा.कर्ण सिंह, सलीम दुर्रानी, माण्ड गयिका मांगी बार्इ, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया, स्वतंत्रता सेनानी माणिक्यलाल वर्मा, राजेश पायलट, डा. ओ पी देवल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित अनेक विद्वजनों को सम्मानित किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags