अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 7 दिवसीय निःशुल्क शिविर कल से


अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 7 दिवसीय निःशुल्क शिविर कल से

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर न्यू फतेहपुरा सुखाड़िया सर्किल, स्थित कल्प नेचुरो हेल्थकेयर में महिलाओं के लिये के 7 दिवसीय निःशुल्क परामर्श शिविर 8 से 14 मार्च तक आयोजित किया जायेगा।संचालक डॉ. अर्पित चौधरी ने बताया कि सम्पूर्ण परिवार के स्वास्थ्य के लिए उस परिवार की स्त्रियों का स्वस्थ होना जरूरी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए महिला दिवस के उपलक्ष्य में कल

 
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 7 दिवसीय निःशुल्क शिविर कल से

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर न्यू फतेहपुरा सुखाड़िया सर्किल, स्थित कल्प नेचुरो हेल्थकेयर में महिलाओं के लिये के 7 दिवसीय निःशुल्क परामर्श शिविर 8 से 14 मार्च तक आयोजित किया जायेगा।

संचालक डॉ. अर्पित चौधरी ने बताया कि सम्पूर्ण परिवार के स्वास्थ्य के लिए उस परिवार की स्त्रियों का स्वस्थ होना जरूरी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए महिला दिवस के उपलक्ष्य में कल्प नेचुरो हेल्थकेयर सेन्टर पर 7 दिवसीय महिला स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जायेगा। जिसमें आम जनता को और विशेष रूप से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।

महिलाओं की शारीरिक व मानसिक समस्याओं के लिए प्राकृतिक चिकित्सा सर्वश्रेष्ठ व निरापद चिकित्सा पद्धति है। आजकल प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में भी अत्याधुनिक मशीनें व संसाधन आ गए हैं जिनके साथ परम्परागत पद्धति का समावेश व समन्वय करते हुए श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधायें प्रदान की जा सकती है। जिसमें विशेष रूप से कोलन हैड्रोथेरेपी, इंफ्रा रेड थेरेपी व कपिंग थेरेपी प्रमुख हैं जिनके द्वारा शरीर के सभी विषैले तत्वों को बाहर निकालते हुए शरीर का शोधन कर रोगमुक्त किया जाता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags