मेगा मेडिकल शिविर मे 17 गाँवों के 800 मरीजों ने लिया स्वास्थ लाभ

मेगा मेडिकल शिविर मे 17 गाँवों के 800 मरीजों ने लिया स्वास्थ लाभ

चित्तौडा जैन विकास संस्थान द्वारा उदयपुर जिले की सराडा तहसील के झाडोल गांव मे जैन समाज का नोहरा मे विशाल निश

 

मेगा मेडिकल शिविर मे 17 गाँवों के 800 मरीजों ने लिया स्वास्थ लाभ

चित्तौडा जैन विकास संस्थान द्वारा उदयपुर जिले की सराडा तहसील के झाडोल गांव मे जैन समाज का नोहरा मे विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श  शिविर का आयोजन किया गया। श्री सकल दिगम्बर जैन समाज, झाडोल, श्री मल्लिनाथ नव युवक मण्डल और जायडस हास्पीटल अहमदाबाद के सहयोग से आयोजित शिविर मे जायडस हास्पीटल के विशेषज्ञ डाक्टर्स ने सेवाएं दी। 

संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप सेलावत ने बताया कि शिविर मे देवपुरा, झाडोल, पलोदडा, अमरपुरा, पीलादर, बस्सी, डाल, बडगांव, सल्लाडा, सेमाल, सराडा, चावंड, वीरपुरा सहित आस-पास के 17 गांवों के 800 से ज्यादा मरीजों ने विभिन्न बीमारियों के लिए अनुभवी विषेशज्ञों से जांच व परामर्श का लाभ लिया।

मुख्य संयोजक डाॅ. एस.एल. जैन ने बताया कि इस मेगा मेडिकल शिविर मे जायडस अहमदाबाद के वरिष्ठ  न्यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. अरविन्द शर्मा, जनरल फिजिशियन डॉ . कल्पेश तलाटी, हार्ट स्पेशलिस्ट डाॅ. सुनील थानवी, पेट व लीवर रोग के  विशेषज्ञ  डाॅ. हार्दिक कोटेजा, हड्डी रोग के डाॅ. दरिया सिंह, फेफडे रोग  विशेषज्ञ  डाॅ. जितेन्द्र कोटडिया, और स्त्री रोग  विशेषज्ञ  डाॅ. मंजु जैन ने मरीजों की जांच और परामर्श दी। शिविर मे आये डाक्टर्स ने मरीजों से कहा कि किसी भी तरह के रोगो को गम्भीर बीमारी बनने से पहले ही उसका इलाज जरूरी है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस दौरान समाजसेवी गजेन्द्र सिंह चुण्डावत द्वारा सभी मरिजों के लिए 10 दिन की दवाईयां निशुल्क दी गई। शिविर मे आये सभी मरीजों व अन्य परिजनों के लिए प्रदीप सेलावत परिवार द्वारा भोजन और अनिल कुमार  सकरावत परिवार द्वारा नाश्ते की व्यवस्था की गई।

जन सेवा के इस महायज्ञ मे संस्थान के संरक्षक खूबीलाल अदवासिया, श्री मल्लिनाथ नव युवक मण्डल अध्यक्ष झमकलाल धूरावत, पवन कुमार सकरावत, मोतीलाल सेठ, अनिल कुमार सकरावत, बसंतीलाल गुडलिया, गणेशलाल परतियोत, भंवरलाल, मांगीलाल, रमेश, अमित कुमार, बंसीलाल सहित समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal