हिन्दुस्तान ज़िंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम से जुडे 800 विद्यार्थी


हिन्दुस्तान ज़िंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम से जुडे 800 विद्यार्थी

हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा चलायें जा रहे शिक्षा संबंल कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों में पंतनगर, उत्तराखण्ड सहित राज्य के 5 जिलों उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर के 800 से अधिक बच्चें उत्साह से भाग ले रहे है। इन प्रशिक्षण शिविरों में बच्चों को विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ ही शारीरिक, खेलकूद, बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडकर उनके सर्वागिंण विकास की और अग्रसर किया जा रहा है।

 
हिन्दुस्तान ज़िंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम से जुडे 800 विद्यार्थी

हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा चलायें जा रहे शिक्षा संबंल कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों में पंतनगर, उत्तराखण्ड सहित राज्य के 5 जिलों उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर के 800 से अधिक बच्चें उत्साह से भाग ले रहे है। इन प्रशिक्षण शिविरों में बच्चों को विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ ही शारीरिक, खेलकूद, बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडकर उनके सर्वागिंण विकास की और अग्रसर किया जा रहा है। हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा विद्या भवन सोसायटी उदयपुर के सहयोग से सोमवार को विद्याभवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर की औपचारिक शुरूआत की गयी। 15 मई से 17 जून तक आयोजित होने इस आवासिय प्रशिक्षण शिविर में 200 से अधिक बच्चें भाग ले रहे है।

हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा जावर, दरिबा, देबारी चित्तौडगढ़, आगूचा, और कायड में इसी प्रकार के आयोजित शिविरों में 600 से अधिक बच्चें लाभान्वित हो रहे है।

शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा 10वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में जहा पद रिक्त है विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी के विषयध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जा रही हैं। इस वर्ष 7 स्थानों पर आयोजित किये जा रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों में छात्राओं की संख्या 50 प्रतिषत से अधिक है जो कि हिन्दुस्तान ज़िंक के प्रति छात्राओं के अभिभावकों के विश्वास को दर्शाता हैं। इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में 10वीं कक्षा में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा अध्यापन कराया जा रहा है जिससे वे इन विषयों के बारें में सामान्य जानकारी को रूचिकर तरिकों से सीख सकें।

हिन्दुस्तान ज़िंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम से जुडे 800 विद्यार्थी

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में पंतनगर, उत्तराखण्ड से आयी 10 वीं कक्षा की छात्रा रूपा ने शिविर में पढ़ाई के साथ साथ योगा और सांस्कृतिक गतिविधी को बहुउपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उसमें आत्मविष्वास की वृद्धि हुई है। आगूचा, भीलवाड़ा से आयी छात्रा अनिता रेगर ने कहा कि वह पिछलें वर्ष इस कैम्प में भाग ले चुकी है और इस बार वह कैप्टन के बतौर दूसरे बच्चों की हर गतिविधी में मदद करने और स्वयं भी नयी जानकारी सिखनें के लिये आकर बहुत खुश है। इसी तरह चित्तौडगढ़ से आये जमनेश, देबारी से आये कुशल गायरी, झाडोल से राजेन्द्र कुमार ने शिविर में आने और सीखने के प्रति उत्साह दिखाया।

हिन्दुस्तान ज़िंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जि़ंक सदैव आगे बढ़कर ग्रामीण बच्चों के संपूर्ण विकास के लिये आगे आता रहा है शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् अध्यापन में अभाव महसूस कर रहे बच्चों के लिये 10 वर्षो से लाभान्वित किया जा रहा है व हमें बेहद ख़ुशी है कि हजारो बच्चे इसका लाभ उठा चुके है। ग्रीष्मकलीन प्रशिक्षण शिविरों में शिक्षण के साथ ही कौशल, व्यवहार तथा अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमो से बच्चों में व्यक्तिगत और शिक्षात्मक सुधार होगा।

कार्यक्रम में वेदान्ता सीएसआर हेड श्रीमती निलिमा खेतान, विद्या भवन के सह उपाध्यक्ष भगवत बाबेल, मुख्य संचालक सूरज जैकब, प्रोफेसर रमाकान्त अग्निहोत्री, वरिष्ठ सदस्य कमल महेन्द्रु, विद्या भवन संघ की अध्यक्ष पुष्पा शर्मा, हिन्दुस्तान ज़िंक दरीबा के सीएसआर अधिकारी एसएन टेलर ने संबोधित कर विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जि़ंक की सभी ईकाईयों के सीएसआर अधिकारी सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags