8वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप उदयपुर में
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा दिनाक 24 दिसम्बर 2017 से 27 दिसम्बर 2017 तक 8वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जायेगा। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयोजक तथा पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के लगभग सभी जिलों के दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे जिनको उनकी दिव्यांगता के आधार पर चयन किया जायेगा।
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा दिनाक 24 दिसम्बर 2017 से 27 दिसम्बर 2017 तक 8वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जायेगा। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयोजक तथा पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के लगभग सभी जिलों के दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे जिनको उनकी दिव्यांगता के आधार पर चयन किया जायेगा।
उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पैरा एसोसिएशन की अध्यक्ष लीना शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेल रत्न देवेंद्र झांझरिया, अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, संदीप सिंह मान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुन्दर सिंह गुर्जर, सुमन ढाका, शताब्दी अवस्थी तथा ऋषिराज मुख्य आकर्षण होंगे।
डिस्ट्रिक्ट पैरा एसोसिएशन के सचिव गोविन्द सिंह राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अस्थिकृत दिव्यांग, दृष्टिबाधित एवं मानसिक रूप से विशेष योग्य जन भाग लेंगे तथा इस प्रतियोगिता के पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर रखी गयी है ।
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के दिशा निर्देशानुसार उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पैरा स्पोर्ट्स की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष पद पर लीना शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर मुकेश माधवानी एवं स्वीटी छाबड़ा, सचिव पद पर गोविन्द सिंह राठौर, संयुक्त सचिव पद पर लक्ष्मीलाल डांगी एव अम्बा तेली तथा कोषाध्यक्ष भरत कुमावत को चुना गया। वहीँ सदस्य विजय कुर्डिया, कारू लाल कुमावत, कमलेश वैष्णव, तुलसीराम लोहार, गोपालदास चारण, बीनू कुंवर शेखावत को कार्यकारणी में शामिल किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal