शहर की 9 राईजिंग सन प्रतिभाओं को मिला माउंट लिटेरा प्रतिभावान सम्मान


शहर की 9 राईजिंग सन प्रतिभाओं को मिला माउंट लिटेरा प्रतिभावान सम्मान

माउंट लिटेरा जी स्कूल ने शहर के उन 9 राईजिंग सन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिन्होेंने अपने अपने मजबूत इरादों के साथ कठिन परिस्थितियों में अपने लक्ष्य को अर्जित करे शहर का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया। स्कूल के निदेशक अरूण माण्डोत ने बताया कि विद्यालय में आयोजित एक समारोह में स्केटिंग में लब्धि सुराणा, बाॅक्सिंग मे झलक तोमर, मार्शल आर्ट में राजनन्दिनी मेनारिया, शूटिंग में माहिका कितावत, ड्रामा व एक्टिंग में एजंल सुखवानी, डांस में प्रणय जोशी, पावर लिफ्टिंग में शारा काजी, राजस्थानी फोक डांस में उन्नति नाहर, इन्टरनेशनल मेथ्स, अंग्रेजी एवं सांइस ओलम्पियाड में आदिल अहमद को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 
शहर की 9 राईजिंग सन प्रतिभाओं को मिला माउंट लिटेरा प्रतिभावान सम्मान

माउंट लिटेरा जी स्कूल ने शहर के उन 9 राईजिंग सन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिन्होेंने अपने अपने मजबूत इरादों के साथ कठिन परिस्थितियों में अपने लक्ष्य को अर्जित करे शहर का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया।

स्कूल के निदेशक अरूण माण्डोत ने बताया कि विद्यालय में आयोजित एक समारोह में स्केटिंग में लब्धि सुराणा, बाॅक्सिंग मे झलक तोमर, मार्शल आर्ट में राजनन्दिनी मेनारिया, शूटिंग में माहिका कितावत, ड्रामा व एक्टिंग में एजंल सुखवानी, डांस में प्रणय जोशी, पावर लिफ्टिंग में शारा काजी, राजस्थानी फोक डांस में उन्नति नाहर, इन्टरनेशनल मेथ्स, अंग्रेजी एवं सांइस ओलम्पियाड में आदिल अहमद को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मण्डोत ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित बेहतर नींव बेहतर भविष्य नामक प्रतियोगिता के विजेताओं ग्रुप ए में सकीना, अजमान, कान्हा जाट, कीर्तिका तनस्या, ग्रुप बी में दिव्याना बापना, गोरांक पटेल, भार्गवी सोनी, सुहाना खान, दिव्यांशी खींची ग्रुप सी में प्रियांशी लौहार, माही पाडियार, नेहल प्रजापत, हार्दिक डांगी, अनस आबिद तथा ग्रुप डी में यशस्वी मीणा, परिमितासिंह, प्रांसुरजसिंह, जय गांधी, एवं कार्तिक नागदा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि जी लर्न के माहनिदेशक प्रभात कौशिक रिजनल स्कूल डायरेक्टर अमिता चतुर्वेदी, प्राचार्या मुनमुन चतुर्वेदी, नितिन शाह, आशीष कुमार, मनीष कपूर , एस.के. खेतान, जितेन्द्र जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags