इस करवाचौथ पर 94.3 माय एफ. एम. बनेगा, पतिव्रता पत्नियों का स्टेशन
हमारे भारत को त्योहारों का देश माना जाता है। हम होली हो या दीपाव
हमारे भारत को त्योहारों का देश माना जाता है। हम होली हो या दीपावली ,ईद हो या क्रिसमस हर त्यौहार को पुरे दिल से और धूमधाम से मनाते है, इन्ही त्योहारों में एक है – करवाचौथ जिसमें महिलाएं अपने अमरसुहाग के लिए व्रत करती है ।
महिलाओं का अपने पति ले लिए इस प्रेम को देख 94.3 माय एफ. एम. एक एक्टिविटी करवा रहा है – पतिव्रता पत्नियों का स्टेशन, इस पुरे कर्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी एंव इस कार्यक्रम का पूरा संचालन ऐश्वर्या एजुकेशन सोसायटी, आदर्श नगर, यूनिवर्सिटी रोड करेगी ।
इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए ऐश्वर्या एजुकेशन सोसायटी की एम. डी. सीमा सिंह ने बताया की हम औरतों के लिए यह दिन अमूल्य होता है जब अपने पति की लम्बी उम्र के लिए हम भगवान से दुआ मांगती हैं । इसीलिए इस मौके पर 94.3 माय एफ. एम. और एशवर्या एजुकेशन सोसायटी मिलकर करवाचौथ पर कई सरप्राइज गेम्स करवा रहे है, जिसमे यह पता करेंगे के आप के पति कितने पत्निव्रता है, और साथ ही विजेता को उपहार भी दिए जाएँगे, साथ ही 94.3 माय एफ एम महिलाओं कि फरमाइश पर उनके पति के लिए खास गाने भी चलाएगा।
अगर आप इस एक्टिविटी में भाग लेना चाहती हैं तो अपने मोबाइल से टाइप करें MYU, अपने पति का नाम और भेज दें 53636 पर।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal