2 साल बाद अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू

2 साल बाद अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू

मेवाड़ से आज 51 शिवभक्तो का पहला जत्था उदयपुर के बेदला इलाके में स्थित पीपल चौक से रवाना हुआ

 
amarnath

कश्मीर की वादियों में पवित्र स्थान पर बसे बाबा बर्फानी अमरनाथ की यात्रा 2 साल बाद 30 जून से शुरू होने वाली है। बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए मेवाड़ से आज 51 शिवभक्तो का पहला जत्था उदयपुर के बेदला इलाके में स्थित पीपल चौक से रवाना हुआ। 24 वीं बार अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिवभक्त चन्द्रशेखर गहलोत के नेतृत्व में रवाना हुआ। यह जत्था अमरनाथ के अलावा वैष्णोदेवी, अमृतसर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का भी दर्शन करेंगे।

साँई टूरिज्म के संयोजक चन्द्रशेखर गहलोत ने बताया की मेवाड़ में रीति पड़ी झीलों के जल्द भरने, कोविड महामारी के पूरी तरह खत्म होने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अच्छी बारिश की कामना के साथ यह जत्था रवाना हुआ है। रवाना होने से पूर्व शिवभक्तो के जत्थे ने बर्फानी बाबा के जयकारे लगाए। इस मौके पर तीर्थ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को उनके परिजनों ने श्रृद्धा भाव के साथ विदाई दी। आपको बता दे की हर वर्ष बर्फानी बाबा के दर्शनों के लिए मेवाड़ से भक्तो का पहला जत्था बेदला से रवाना होता है। मेवाड़ से निकला यह पहला जत्था 2 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal