महात्मा गॉंधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धानमण्डी में वार्षिेकोत्सव मनाया


महात्मा गॉंधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धानमण्डी में वार्षिेकोत्सव मनाया

अतिथियों ने विद्यालय की प्रतिभाओं एंव भामाशाहों का सम्मान व प्री-प्राइमरी कक्षाओं का उद्घाटन किया

 
dhanmadi

उदयपुर 16 मार्च। महात्मा गॉधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धानमण्डी का वार्षिेकोत्सव बुधवार को उपमहापौर पारस सिंघवी के मुख्य अतिथ्य एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

अतिथियों ने विद्यालय की प्रतिभाओं एंव भामाशाहों का सम्मान व प्री-प्राइमरी कक्षाओं का उद्घाटन किया। पंकज शर्मा ने विद्यालय में विभिन्न प्रकार की साधन-सुविधाओं का उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश आमेटा ने भी संबोधित किया।

प्रारंभ में प्रधानाचार्या ऋचा रूपल ने अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वार्ड पार्षद जयश्री असनानी, सहवृत पार्षद फिरोज अहमद शेख, एसडीएमसी सदस्य दीपक वसीटा आदि मौजूद थे। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया व व्याख्याता मोनिका छाजेड नें विद्यालय का वार्षिक प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। संचालन डॉ अभिलाषा चौहान व जगदीश चंद्र जाट ने किया जबकि आभार व्याख्याता रेखा मेहता ने जताया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal