विठ्ठल स्वयं सहायता समूह का वार्षिक समारोह आयोजित

विठ्ठल स्वयं सहायता समूह का वार्षिक समारोह आयोजित

नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण

 
vitthal

उदयपुर। विठ्ठल स्वयं सहायता समूह ने छः वर्ष पूर्ण होने पर अपना वार्षिक कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजिडेंसी, उदयपुर में सम्पन्न किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कैलाश बुला,मुख्य अतिथि रेखा ऊंटवाल, विशिष्ट अतिथि मनोहर गाधा एवं अति विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश लुहारिया, मनोहर लाल पिला एवं डॉक्टर स्मिता वर्मा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत आतिथियो का स्वागत कर गणेश वंदना से की गई। उसके पश्चात इन दो सालों में कोरोना काल के दौरान जितने भी समाज बन्धु स्वर्गवासी हुए  उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस दौरान अदिति कैलानी ने अपनी मधुर आवाज में चिट्ठी न कोई संदेश ......गीत गा कर माहौल को भावभीना कर दिया।

कार्यक्रम को दो चरणों मे पूर्ण किया गया गया, पहले चरण की समाप्ति पर आतिथियो व आमंत्रित गणमान्य सदस्यों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। द्वितीय चरण की शुरुआत हँसराज ऊंटवाल के मधुर गीत और बिटिया धानी के बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति से हुई। 

इस दौरान ओम प्रकाश ऊंटवाल ने वर्तमान समय मे समाज मे समिति के महत्व पर प्रकाश डाला व कोरोना काल के दौरान समिति द्वारा समाज कल्याण के लिए किए गए विभिन्न कार्यो, घर घर जा कर राशन पहुँचाने, प्रशाशन को मास्क उपलब्ध कराने, गंभीर बीमारी में आर्थिक सहायता उपलब्ध जैसे कार्यो का विस्तृत विवरण दिया।

उसके बाद ऊंटवाल ने समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना उद्बोधन समाप्त किया। तत्पश्चात अध्यक्ष कैलाश बुला ने समिति को अपना आशीर्वाद दिया,ओर समिति द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स को, अपने अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्द्धियाँ प्राप्त करने वाले समाज बंधुओं को कैलाश चंद्र बुला, विष्णु लाल नेहरिया द्वारा उपरना ओढ़ाकर माल्यार्पण कर व मोमेन्टो प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया, इसी बीच गीत और नृत्य ने कार्यक्रम को मनोरंजक व रुचिकर बनाये रखा।

इसी बीच मे समिति के अध्यक्ष राजेश थूथगर व उपाध्यक्ष उदय लाल ऊंटवाल ने समिति पर अपने विचार रखे। इसके बाद ओमप्रकाश ऊंटवाल ने नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई ओर पुरानी कार्यकारिणी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नई समिति कार्यकारिणी का स्वागत किया गया जिन्हें अगले एक साल के लिए समिति सदस्यों द्वारा मनोनीत किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार सुनील गोठवाल ने भी समिति जरूरत क्यों है इस विषय पर प्रकाश डाला। समिति के सचिव मुकेश नेहरिया ने समिति के पिछले दो वर्षों के आय और व्यय ब्यौरा सदस्यो के सामने रखा।

नेहरिया ने बताया कि समिति द्वारा एक मेडिकल फण्ड बनाया गया है, जो कि दिनेश तौलम्बिया व अन्य के सहायतार्थ एकत्रित गई राशि थी। 145700 ₹ (राशि) मेडिकल फण्ड समिति ने अपने पास रखा है, जिसे भविष्य में किसी भी समाज बंधु की मेडिकल सहायता के लिए खर्च किया जाएगा, इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसमे डॉक्टर स्मिता वर्मा (नेफ्रोलॉजिस्ट इन महाराणा भोपाल चिकित्सालय) और वेध मनीष पोखरा व समिति के तत्काल अध्यक्ष शामिल होंगे।

कार्यक्रम में समिति ने उन बुजुर्गों की शादी की सालगिरह मनाई जिन्होंने पचास बसंत एक साथ देखे है। सभी जोड़ो ने एक दूसरे को माला पहनाकर पुरानी यादों को महसूस किया। इसके बाद समिति ने प्रभुश्याम की तसवीर के सामने 101 दीपो की महाआरती करी ओर प्रभुश्याम को गुलाल से होली खेलाई। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन ओम प्रकाश ऊंटवाल व श्रीमती मोनिका भाटिया ने किया।

ओम प्रकाश ऊंटवाल ने सभी सदस्यो, आतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया और भोजन प्रासाद लेने के लिए बोला। इस प्रकार से विट्ठल स्वयं सहायता समूह, उदयपुर ने अपना वार्षिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web