आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल रैली में सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश


आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल रैली में सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने रैली को फतेहसागर के देवाली छोर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

 
COLL

उदयपुर 2 जून। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा साइकिल रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया गया।
 

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने रैली को फतेहसागर के देवाली छोर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने एनएचएआई के कर्मचारियों व अधिकारियों को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए इस जागरूकता अभियान की सराहना की एवं राष्ट्रीय राजमार्ग को जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी पवन कुमार ने राजमार्गों पर उपस्थित सड़क सुरक्षा हेतु सुविधाओं एवं टोल फ्री नंबर 1033 के बारे में जानकारी साझा की। परियोजना निदेशक लोकेशसिंह राजपुरोहित ने अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता पेम्पलेट का भी अनावरण किया गया। मंच संचालन करते हुए प्रबन्धन उचित एक्सप्रेस वे केे प्रोजेक्ट हेड सूर्य प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
 

यह साइकिल रैली फतेहसागर के देवाली छोर से शुरू होकर फतहसागर का पूरा चक्कर लगाते हुए वाटरफॉल छोर पर जाकर समाप्त हुई। रैली को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी जयपुर एवं परियोजना निदेशक उदयपुर ने भी साइकिल प्रतिभागी बनकर नेतृत्व किया। अंत में क्षेत्रीय अधिकारी पवन कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। एनएचएआई परियोजना निदेशक (पिआइयु) ने सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने व सड़क नियमों को पूर्णतः पालन करने का आह्वान किया। रैली में प्राधिकरण के 75 कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण की। आयोजन में उचित एक्सप्रेसवे, एलएंडटी इंन्फ्राविट, सदभाव, जय बिल्डकॉन, आईआरबी मै.आरवी एसोसिएट्स, मै.लासा, मै.सीईजी, मै.एसएइंफ़्रा के उच्च अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर संजय शर्मा, इंतज़ार हुसैन, अरविन्द सिंह, केशुसिंह सोलंकी, बलवीर सिंह, अन्ना दुरई, योगेश शर्मा, संदीप गुप्ता, विजय कुमार, सत्यम, मोहित, जितेंद्र, सलोनी आदि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal