बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल महिला प्रकोष्ठ ने किया 43 तपस्वियों का सम्मान

बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल महिला प्रकोष्ठ ने किया 43 तपस्वियों का सम्मान

तपस्या आत्मकल्याण का मार्ग

 
badi sadri jain mitr mandal

उदयपुर 6 अक्टूबर 2022 । बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल महिला प्रकोष्ठ ने आज हिरणमगरी स्थित अटल सभागार में तपस्वी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें इस चातुर्मास में विभिन्न प्रकार की तपस्या करने वाले 43 तपस्वियों का सम्मान किया गया।

महिला प्रकोष्ठ की सचिव हेमलता जारोली ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि प्रकाशचन्द्र मेहता ने कहा कि तप,जप व तपस्या करनें से आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। तप से कर्मो की निर्जरा होती है। तपस्या अन्तर्मन का साधन है।

समारोह के समाज गौरव जैन दिवाकर संगठन जयपुर के अध्यक्ष माणकचन्द जैन ने कहा कि जो तपस्वी मन को प्रभुमय बनायें वो ही सच्चा तप है। तप से शरीर दुर्बल जरूर होता है लेकिन आत्मा को उज्जवल बनाता है। तपस्या जीवन की ज्योति होती है। इससे मन को शुद्ध व काया को कुन्दन बनाया जा सकता है।

समारोह की विशिष्ठ अतिथि धर्मनिष्ठ श्राविका कान्ता मेहता एवं समाज सेविका रेखा मोगरा ने कहा कि तप नहीं कर सकते हो लेकिन तपस्वी की अनुमोदना कर कर्मो की निर्जरा कर सकते है।

बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल के अध्यक्ष एवं नगर निगम की राजस्व समिति के अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने कहा कि भव भव के संचित कर्मो की निर्जरा तप द्वारा ही हो सकती है। तप से रसेन्द्रियों को शुद्ध किया जा सकता है। तप के महत्व को जीवन में आत्मसात करके निर्जरा को कम किया जा सकता है। जैन दर्शन में तप आराधना का बड़ा महत्व है। इसे हर जैनी को अपनाना चाहिये। बड़ी सादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम नागौरी ने तप व तपस्या अन्तर्मन का श्रृगंार है।

समारोह के प्रारम्भ में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उर्मिला नागौरी ने शब्दों द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं तपस्वियों की अनुमोदना करते है। तप को आत्मसात कर जैन दर्शन में तप के महत्व को बताया। इस अवसर वर 15 मासखमण, 15 उपवास,11 उपवास 4, दस उपवास 2, 9 उपवास 11, 8 उपवास 5 तपस्वियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर निदेशक प्रकाश मेहता,मनोहर मोगरा,बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल मुंबई के अध्यक्ष राजेन्द्र दक, ट्रस्ट के ट्रस्टीगण,पालनपुर से डॉ.करणसिंह मोगरा, सचिव कमलेश सामोता, कोषाध्यक्ष कनक मेहता, महावीर जैना के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, दिलीप मोगरा, आशा कंठालिया, साधना मोगरा, स्नेहा पोरवाल, सुनीता गदिया, चन्दा पटवा, आशा मेहता, सुमन मोगरा आदि मौजूद थे। संचालन प्रतिमा मेहता ने किया। आभार सचिव हेमलता जारोली ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal