उदयपुर। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि मेरे 39 वर्ष के राजनीति जीवन में बड़ी सादड़ी क्षेत्र का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। वे आज बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल द्वारा हिरणमगरी क्षेत्र 4 स्थित अटल सभागार में आयोजित वार्षिक स्नेहमिलन एवं समान समारोह में बतौर समारोहधिपति के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बालकों को सम्मानित किया जाना देश के उज्जवल भविष्य को दर्शाता है क्योंकि ये बालक ही आगे जा कर देश को नई राह दिखायेंगे। समाज के लिये कार्य करने वाले व्यक्ति की आलोचना होना स्वाभाविक है। यदि व्यक्ति अन्तर्मन में यह सोचता है कि मैं सही मार्ग पर चल रहा हूं तो उसे आलोचनाओं की परवाह नहीं करनी चाहिये। शहर मे यह मण्डल सबसे पुराना है उसके बाद विभिन्न समाजों के मण्डलों ने इससे प्रेरणा लेकर अपने-अपने मण्डलों का गठन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खान एवं भू विज्ञान विभाग के निदेशक हर्ष सावनसुखा ने कहा कि देश को आगे ले जानें में व्यक्ति का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि वह समाज से जुड़ा होता है।
प्रारम्भ में मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने कहा कि बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल ने समजोत्थान के लिये अनेक कार्य किये और यह उसी का परिणाम है कि आज भी यह मण्डल निर्बाध गति से चल रहा है। शहर में मण्डल से जुड़े 400 परिवार निवास कर रहे है। मण्डल रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अनेक मुद्दों को लेकर समाज के प्रत्येक सदस्य के लिये हर समय सहायता करने के लिये तैयार खड़ा हुआ है।
बड़ी सादड़ी जैन मित्र चंरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं निदेशक श्याम नागौरी ने कहा कि समाज में कोई समस्या खड़ी होती है तो मण्डल सभी का सहयोग ले कर उसे निपटानें के लिये तैयार रहता है। पहल समाज की आयोजित होने वाली साधारण सभा में बहुत कम सदस्यों की उपस्थिति में अध्यक्ष का चयन कर लिया जाता था लेकिन आज समारोह में सैकड़ों सदस्यों की मौजूदगी में निर्विरोध रूप से अध्यक्ष का चयन किया जाता है जो समाज की एकता को दर्शाता है।
श्रावक-श्राविकायें व प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित- समारोह में गुलाबचन्द कटारिया, हर्ष कुमार सावनसुखा, श्याम नागौरी, अरविन्द जारोली ने समाज की वरिष्ठ श्राविका विमला देवी मेहता, कमला मेहता तथा समाज के होनहार छात्र-छात्राओं मंयम मेहता, प्रथम प्रयास में सीए बनने वाले शुभम मेहता, अंशूल मोगरा, भाविक कंठालिया, हर्षल मेहता, वत्सल्य जारोली, आदित्य मल्लारा, हर्ष रांका, गर्व मोगरा, निधि पितलिया, महक सामोता, आर्यन मल्लारा, हिया मेहता, शिवम मोगरा, राजेश मोगरा, सिदार्थ गांग, सम्यक दलाल, रिद्धी जैन, स्नेहिल मेहता, भवी मेहता, अपूर्व सामोता, अमोल सामोता, कनिष्का मेहता को माला, शॉल ,पगड़ी, उपरना एवं प्रशस्ति प्रदान कर बड़ी सादड़ी जैन मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित हुए समाजसेवी-समारोह में अतिथियों ने समाजरत्न अलंकरण से जीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र मोगरा, समाज विभूति अलंकरण से वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, बड़ीसादडी समाज के अध्यक्ष दिलीप दक, नारी गौरव अलंकरण मोगरा ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ की प्रिया मोगरा, समाज गौरव अलंकरण से सीए कोमलसिंह जारोली, निदेशक डेकन मर्चेंट कॉ ओपरेटिव बैंक, मुंबई,समाज निधि अलंकरण से शैलेन्द्र मेहता, प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी, धरियावद, बड़ीसादड़ी गौरव अलंकरण से राजेन्द्र मेहता सहायक बैंक मैनेजर उदयपुर,युवा गौरव अलंकरण से बड़ी सादड़ी के राकेश रातड़िया, सेवा श्री सम्मान से श्यामप्रकाश मेहता, आदर्श दम्पति अलंकरण से प्रमुख समाजसेवी, बड़ीसादड़ी के जीवन-श्रीमती प्रतिभा दक को सम्मानित किया गया।
सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को साढ़े तीन लाख रूपयें के नगद पुरूस्कार प्रदान किये गये। सचिव कमलेश सामोता ने बताया कि समारोह में पहली बार मित्र मण्डल द्वारा प्रकाशित किये गये कलेण्डर का अतिथियों ने विमोचन किया। समारोह को मण्डल के संरक्षक एडवोकेट फतहसिंह मेहता सहित सभी सम्मानित होने वाले समाजनों ने भी संबोधित किया। आभार उपाध्यक्ष विनोद गदिया ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा मेहता ने किया। समारोह में कार्यक्रम संयोजक प्रसन्न लसोड़, कोषाध्यक्ष कनक मेहता, निदेशक प्रकाश मेहता व मनेाहर मोगरा अरूण पितलिया, उर्मिला नागौरी, हेमलता जारोली, सजीव जैन एवं मुकेश मोगरा सहित अनेक समाजजन मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal