सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर द्वारा दिनांक 31 जनवरी, 2022 से 02 फरवरी, 2022 को “राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, थूर, बड़गाँव” एवं दिनांक 01 से 03 फरवरी, 2022 को “राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेड़ता, मावली” आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर "आज़ादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अंतर्गत विस्तार एवं पुनर्निवेश कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय विद्यालय में भारतीय हस्तशिल्प कला, पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाना पर व्याख्यान एवं मूकाभिनय प्रदर्शन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जो कि क्रमश: दिनांक 02 एवं 03 फरवरी, 2022 को सम्पन्न हुई तथा दोनों विद्यालयों में कुल 467 छात्र - छात्राओं को प्रतिदिन तीन घंटे तक, सीसीआरटी के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया ।
विद्यालय के छात्रों द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बहुत उत्साह प्रदर्शित किया गया तथा बताया कि इस कार्यक्रम को ओर आगे बढ़ाया जाये । कार्यक्रम के तहत लईक हुसैन एवं विलास जानवे द्वारा मूकाभिनय का प्रशिक्षण दिया गया। कैलाश खटीक द्वारा पेपरमेशी का प्रशिक्षण दिया गया । राहुल भण्डारी द्वारा सुतलीकार्य पर प्रशिक्षण दिया गया एवं भरत माली द्वारा जिल्दसाजी का प्रशिक्षण दिया गया । छात्रों द्वारा कई लघु नाटिकाएँ तैयार की गई ।
प्रो. एम. पी. शर्मा ने “पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाना” विषय पर व्याख्यान दिया गया तथा छात्रों ने विशेष रुचि प्रदर्शित करते हुए कई शिल्प भी तैयार किये । आज मेड़ता, मावली के सम्पन्न समोरह के अवसर पर सीसीआरटी के परामर्शक दिनेश कोठारी, संस्थान की प्रधानध्यापिका भूपेन्द्र कौर अरोड़ा एवं पुलिस उपाधीक्षक मावली कैलाश कुँवर राठोड़ एवं मेड़ता सरपंच खेम सिंह देवड़ा आदि भी उपस्थित थे ।
सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर द्वारा आगामी दिनों मे स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अदवास उदयपुर मे विस्तार एवं पुनर्निवेश कार्यक्रम के अंतर्गत तीन-तीन दिवसीय कार्यशालाओ का आयोजन होना प्रस्तावित है और आगे भी इसी क्रम मे कला और संस्कृति के प्रति छात्रों मे अभिरुचि पैदा करने एवं उसके प्रोत्साहन के लिए अलग अलग विषयो पर सीसीआरटी के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा स्थानीय विद्यालयो में कार्यशालाओ का आयोजन आगामी माह मार्च तक किया जायेगा। सीसीआरटी के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में कला एवं संस्कृति के प्रति रुझान बढ़ रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभाए निकल कर आ रही है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal