उदयपुर 3 अप्रैल 2022। उदयपुर शहर व देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और बढती महंगाई व अभी तक के रिकार्ड तोड़ बढ़ते पेट्रोल डीजल रसोई गेस एवं सीएनजी, पीएनजी के बढ़ते दामों व दैनिक उपयोग की वस्तुओं के आसमान छूती दरों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष लालसिह झाला व गोपाल शर्मा के नेतृत्व में सीडब्लुसी सदस्य व पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, पूर्व राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया की उपस्थिति में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र सरकार तक जनमानस की बात पहुंचाने के लिये आज शहर व देहात कांग्रेस द्वारा प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत सभी कांग्रेस जनो ने गैस की टंकी व टू -व्हीलर पर माला चढ़ाते हुए महगाई मुक्त भारत अभियान के स्लोगन के साथ सर पर रिब्बन बांध कर विरोध प्रदर्शन किया ।
देहात प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया कि इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी सदस्य व पूर्व सांसद रघुवीर मीणा,देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला, शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डॉ.मांगीलाल गरासिया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया ने सम्बोधित किया ।
रघुवीर मीणा ने कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार ने आज रसोई गैस, पेट्रोल, डीज़ल,सीएनजी, पीएनजी के भाव इतने बढ़ा दिये की देश की जतना आज दुखी है। आज हमने गैस सिलेण्डर, वाहन पर माला पहनाकर सजा धजा कर ध्यान आकर्शित करने का काम कर रहे हैं भाजपा की सरकार जरा देखे की जनता क्या चाहती है।
देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने सम्बोधित करते हुए कहा की जब से भाजपा सरकार आई है तब से मंहगाई आसमान छु रही है भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीज़ल रसोई गैस, सीएनजी, पीएनजी की दरों में कमी करने के बजाय करो में वृदी करते हुए उन्हें महंगा कर आम जनता की पहुंच से दूर कर दिया। पेट्रोल डीज़ल की कीमते बढ़ने से परिवहन मंहगा होता है जिससे खाद पदार्थों से लेकर हर प्रकार की वस्तुओं के दाम स्वत ही बढ़ जाते है ।
पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा की भारत की आम जनता से झूठे वादे किये की महंगाई कम कर देगे लेकिन सत्ता में आने के बाद जनता से झूठ बोलते हुए कहा की ये सब तो एक चुनावी जुमले थे आज उन्ही जुमलों की वजह से महंगाई सबसे ऊंचे स्तर पर है।
इस अवसर पर गोपालसिंह चौहान, गुलाबसिंह राव, प्रवीण सरणोत, मथुरेश नागदा, जयप्रकाश वाणावत, चुन्नीलाल सांखला, टीटू सुथार, सोमेश्वर मीणा, पंकज शर्मा, कमलसिंह चौधरी, शंकर भाटीया, कालुराम मीणा, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, मोडसिह सिसोदिया, अजय सिंह, दिनेश नागदा, प्रदीप त्रिपाठी, नवलसिंह चुण्डावत, हरिसिंह झाला, कल्याणसिंह राव, अर्जुन मेनारिया, राजकुमार श्रीमाली, हरिश शर्मा, पूरण मेनारिया, बाबुलाल जैन, नजमा मेवाफरोश, गौरव प्रताप सिंह, नेहा कुमावत, गोपाललाल सरपटा, संगीता, सौरभ शर्मा, फिरोज खान, विनोद जैन, अरुण टांक, दिलीप डांगी, गणेश मेघवाल, किशन सिंह चुण्डावत, मनोहर सिंह सिसोदिया, गौतम लाल मीणा, वीरेंद्र वैष्णव, विनोद जैन, मोहम्म्द खान, दिनेश दवे, विनोद शर्मा, संजय शर्मा, भुवनेश व्यास, प्रेम शंकर, चेतन लोहार, चंद्र शेखर गहलोत, भगवान लाल अहीर आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal