भीण्डर की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया तीसरा स्थान

भीण्डर की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया तीसरा स्थान

देवसंस्कृति विवि द्वारा आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय भाषण संवर्ग प्रतियोगिता

 
b

उदयपुर 17 जून 2022। देवसंस्कृति विवि के तत्वावधान में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित देवसंस्कृति अवार्डस प्रतियोगिता के भाषण संवर्ग में भीण्डर क्षेत्र के चारगदिया गांव की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। ये प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

गायत्री परिवार के डॉ. संदीप सिंह चौहान ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा देवसंस्कृति अवार्डस के तौर पर विविध विषयों पर गत मई माह में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण संवर्ग प्रतियोगिता में भीण्डर क्षेत्र के चारगदिया गांव की कक्षा 12 वीं की छात्रा कैलाश कुमारी जाट ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गायत्री परिवार से जुड़े हुए देश-प्रदेश से सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया था। जिसका परिणाम जारी हुआ तो उसमें कैलाश कुमारी जाट ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। 

भीण्डर क्षेत्र की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या द्वारा भीण्डर क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में यज्ञ  का दार्शनिक, व्यवहारिक एव वैज्ञानिक स्वरूप विषय पर भाषण संवर्ग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करने वाली कैलाश कुमार जाट सहित अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

इसके अलावा पिछले वर्ष प्रज्ञायोग की वर्तमान युग में प्रासंगिकता ष्विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही भीण्डर की छात्रा उदलकुमारी जाट व प्रिया कुम्हार, घर-घर पहुंचे प्रज्ञायोग देश अपना बना निरोग थीम पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम रही भीण्डर की उदलकुमारी व द्वितीय रही ललिता कुमारी, विश्व योग दिवस पर हुई प्रतियोगिता में प्रथम रही हिमांश कुमारी व द्वितीय रही वीणा डांगी का सम्मान किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal