डॉ सीपी जोशी ने किया बदाम सांई सेवा संस्थान के कैलेण्डर का विमोचन


डॉ सीपी जोशी ने किया बदाम सांई सेवा संस्थान के कैलेण्डर का विमोचन

सेवा कार्य करने में सहयोगियों का सम्मान

 
calender released

उदयपुर। बदाम सांई सेवा संस्थान के वर्ष 2023 के कैलेण्डर का विमोचन मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, विशिष्ट अतिथि राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, झाड़ोल प्रधान राधा देवी द्वारा किया गया।

बदाम सांई सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने संस्थान के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा कोविड के समय नि:शुल्क मसालेदार चाय का वितरण महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवं ईएसआई हॉस्पिटल के मरीजों एवं उनके तिमारदारों को की गई। इसके साथ ही संस्थान द्वारा आवारा पशुओं के लिए प्रतिदिन रोटी की व्यवस्था संस्थान सदस्यों द्वारा की जा रही है। 

इसी क्रम में संस्थान द्वारा झाड़ोल तहसील में श्रीजी हॉस्पिटल के साथ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर आदिवासी बहुल क्षेत्र के निवासियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दी गई। लम्पी वायरस के समय संस्थान द्वारा आयुर्वेदिक लड्डु बनाकर लम्पी वायरस से ग्रसित गायों को नि:शुल्क वितरीत किए गए। आयुर्वेदिक लड्डुओं को आदिवासी बहुल क्षेत्रों में समय-समय पर कैम्प लगाकर वितरीत किए गए जिससे लम्पी वायरस के रोकथाम में मदद मिली। 

कार्यक्रम का संचालन रंजन कुमार पाण्डे एवं मोहम्मद युसुफ बागवान द्वारा किया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी द्वारा बदाम सांई सेवा संस्थान के वर्ष 2023 का कलेण्डर का विमोचन किया गया जिसमें राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली एवं झाड़ोल प्रधान श्रीमती राधा देवी मौजूद रहे।

सेवा कार्य करने में सहयोगियों का सम्मान

इस मौके पर डॉ जोशी ने संस्थान के साथ मिलकर सेवा कार्य करने वाले सदस्यों देवीलाल टांक, पन्नालाल पटेल, दिलीप कुमार जैन, पंकज मणी चौबीसा, रतनलाल पारीक, मांगीलाल जोशी, मांगीलाल पटेल, प्रभुलाल पटेल, रामलाल गायरी, लाल सिंह, सुरजमल, राजेन्द्र मीणा, विजय पाल, पुष्कर, दिताराम, चन्दुमल, मूल सिंह पडियार, उत्तम चौबीसा, रमेश चन्द्र पटेल, दिपेश जैन, प्रकाश लौहार एवं  श्यामलाल चौबीसा बांसड़ा गौशाला, डॉ. बी. एल. कुमार, डॉ. रमेश सेठिया, डॉ. पी.पी.शर्मा, डॉ. अरुण जोशी का सम्मान मोमेन्टो एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया। 

डॉ जोशी ने  संस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शिक्षा का काफी अभाव है। अत: संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य करे। अंत में सीमा उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम को धन्यवाद प्रेषित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal