उदयपुर 5 जून विद्या भवन सोसायटी तथा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा आयोजित पर्यावरण सप्ताह मे शिक्षा संबल कार्यक्रम से जुड़े पंद्रह सौ विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की विविध गतिविधियों मे सहभागिता की।
उल्लेखनीय है कि विद्या भवन उदयपुर आवासीय केम्प मे आये तीन सौ विद्यार्थी तथा आगुचा, चित्तौड़, दरीबा, देबारी व जावर माइंस स्थानो के बारह सौ विद्यार्थी एक माह के विशेष प्रशिक्षण मे पढाई के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण मे अपनी भूमिका निभा रहे हैं। पर्यावरण सप्ताह के तहत इन विद्यार्थियों ने बीज गेंद (सीड बॉल) बनाने, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाने , स्मोकलेस चूल्हा बनाने, पौधारोपण, स्वच्छता श्रमदान, जागरूकता रैली सहित अनेक गतिविधियां की। इन सभी गतिविधियों से साठ शिक्षकों व आइसर मोहाली,आइसर पुणे, तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों से आये 80 वालंटियर प्रशिक्षक जुड़े।
इस अवसर पर विद्या भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी संदीप मोदी ने पौधारोपण किया व कहा कि मेहनत व संवेदना से ही विकास व प्रगति के लक्ष्य को पाया जा सकता है I सी एस आर हेड अनुपम निधि ने वेस्ट रीसाइक्लिंग से कार्बन उत्सर्जन मे कमी पर विचार व्यक्त किये। पर्यावरणविद डॉ अनिल मेहता ने कहा कि सीड बॉल विधि से विद्यार्थी बीजों व मिट्टी के प्रति जागरूक होते हैं व इससे सूखे बंजर इलाकों को हरा भरा बनाया जा सकता है।
विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र की निदेशिका प्रीति मिश्रा ने कहा कि विशेष प्रशिक्षण शिविर मे 64 राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं I आगुचा मे आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने प्लास्टिक उपयोग से होने वाले नुकसान से विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा इसके उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई I दरीबा मे विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होने का सन्देश दिया I देबारी ,जावर, व चित्तौड़ में भी पर्यावरण गतिविधियों का आयोजन किया गया I इन सभी में विद्या भवन, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड तथा स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही I
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal