बाल दिवस के उपलक्ष्य में हुआ फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

बाल दिवस के उपलक्ष्य में हुआ फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

ऐश्वर्या कालेज के सभागार में इंटर स्कूल फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन 

 
fancy

उदयपुर वुमन चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला उद्यमियों ने रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या एवं रोटरी क्लब युवा के संयुक्त तत्वावधान में ऐश्वर्या कालेज के सभागार में इंटर स्कूल फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया।

वुमन चेम्बर की अध्यक्षा डॉ नीता मेहता के अनुसार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सीमा सिंह रही। रोटरी युवा की अध्यक्षा डॉ ममता धुपिया ने जानकारी दी कि उदयपुर के आलोक , हेलो किड्स, मकुन्स, टायलेण्ड, टाय एंड जाय, सिटी प्राइड आदि विद्यालयो के प्ले ग्रुप, नर्सरी, एवं के जी के 85 से अधिक बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में भावपूर्ण संदेशों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।

रोटरेक्ट ऐश्वर्या की अध्यक्षा ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि रक्षा भंडारी एवं विधि मेहता ने निर्णायक की भुमिका अदा की। बच्चों ने मुख्य रुप से सरस्वती माता, रानी लक्ष्मीबाई, सिपाही, हनुमान जी, गाय, चाचा नेहरु, अंतरिक्ष यात्री आदि बन कर प्रस्तुति दी साथ ही बेटी बचाओ, जल ही जीवन है, समय, पृथ्वी आदि के माध्यम से प्रेरणादायक संदेश दिए। सभी प्रतिभागियों को एक पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं फुड पेकेट वितरित किए गये एवं जीतने वाले बच्चों को मोमेंटो दिए गये। इस अवसर पर चेंबर की रेखा रानी जैन, डॉ रीना राठौड़, डॉ सीमा पारिख, डॉ चित्रा लड्ढा, ज्योत्स्ना जैन, मेघा चित्तोड़ा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शमील शेख ने किया अंत में वुमन चेंबर की सचिव टीना सोनी ने आभार व्यक्त किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal