गिट्स में एल्यूमिनी मीट ‘‘रीकनेक्ट 3.0‘‘ का हुआ भव्य आयोजन


गिट्स में एल्यूमिनी मीट ‘‘रीकनेक्ट 3.0‘‘ का हुआ भव्य आयोजन

एल्यूमिनी मीट में पुराने विद्यार्थियों ने अपने अपने कॉर्पोरेट लाइफ के अनुभव को साझा किया

 
ALUMINI

जब मिले पुराने यार तब बाते हुई हजार के तहत गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टड़ीज डबोक उदयपुर में आयोजित एल्यूमिनी मीट 2022 ‘‘रिकनेक्ट 3.0‘‘ में पुराने विद्यार्थियों में उमंग, उल्लास और उपलब्धि का अनूठा संगम देखने को मिला। इस एल्यूमिनी मीट में पुराने विद्यार्थियों ने अपने अपने कॉर्पोरेट लाइफ के अनुभव को साझा किया तथा कॉलेज लाइफ की पुरानी यादें अपने सहपाठियों एवं शिक्षकों के साथ आदान प्रदान किये। पुराने विद्यार्थियों का यू आपस में मिलना एक अनुठा अहसास दिला गया। एलूमिनी मीट में आये छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे से गले मिलते हुए पुराने के दिनों के लम्हों में खो गये।
कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के निदेशक डॉ. एन.एस. राठौड, वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ एवं पधारे हुए अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ।

 

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. एन.एस. राठौड ने एल्यूमिनी मीट के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गिट्स की स्थापना के पीछे गीतांजली ग्रुप के चेयरमेन जे.पी. अग्रवाल का विजन था कि समाज के लिए योग्य वर्कफोर्स को तैयार किया जाये यह उसी सोच का प्रतिफल हैं कि आज आप लोग अपने देश मंे ही नहीं अपितु विदेशांे में अपने समाज के साथ- साथ गिट्स का नाम भी रोशन कर रहें हैं। गिट्स शिक्षा में करियर के साथ साथ विद्यार्थियो में भावना, नेतृत्व, क्षमता जैसे उन गुणों को भी विकसित करते है जो कामयाब प्रोफेशनल के साथ साथ बेहतरीन इंसान भी बनाते है। इसी का परिणाम है कि आज गिट्स के विद्यार्थियों ने डिफेंस, वायु सेना, इण्डियन आर्मी, राजस्थान एडमिस्टेटिव सर्विसेस एवं एडोबी, आईबीएम, टीसीएस, विप्रो, अडानी, एच.एस.बी.सी., कैपेजेमिनी जैसी प्रतिष्ठित कम्पनीज में अपनी धाक जमाई हुई है। एम.बी.ए. निदेशक डॉ. पी.के. जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी इंस्टिट्यूट को ऊपर तक ले जाने में एलूमिनी का भूमिका बहुत अहम होती है।
 

कार्यक्रम के संयोजक सी.डी.सी. एवं एलूमिनी रिलेशन हेड अरविन्द सिंह पेमावत के अनुसार इस एल्यूमिनी मीट में 2003 से 2019 के मध्य पासआउट हुऐ एल्यूमिनी को आमंत्रित किया गया। इसमें देशभर से आये लगभग 450 से ज्यादा एल्यूमिनी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस एल्यूमिनी मीट में मुख्य अवार्ड - एल्यूमिनी एचीवर अवार्ड वूमेन एण्ड मेन, यंग एल्यूमिनी
अर्न्तरप्रन्योर अवार्ड वूमेन एण्ड मेन पुराने विद्यार्थियों को दिये गये, इस प्रकार कुल 32 अवार्ड भिन्न भिन्न क्षेत्रों मे सेवा दे रहे एलूमिनी को वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य स्पीकर के रूप में प्रमुख कम्पनी वीजा के प्रोडक्ट मेनेजमेंट सेक्शन के सीनियर मेनेजर एलूमिनी भानु प्रताप सेठ एवं सिक्योर मीटर के मेनेजर सेल्स एडमीनीस्टेशन ओवरसीज की सोनिया केसवानी ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।

यह एलूमिनी मीट सुचारू रूप से भविष्य में संचालित रहे इसके लिए एलूमिनी एज्यूकेटीव बोर्ड की भी स्थापना की गई। जिसका प्रेसिडेंट इमेजीनेटीव आईडेन्टीटी क्रिएटर्स प्राइवेट लिमिटेड की को फाउण्डर मिस. सबा खान, वाईस प्रेेसिडेंट ए.वी.वी.एन.एल. की जुनियर इन्जिनियर मनीषा सियाल, सेक्रेट्री हितेष काकडिया एवं ट्रेजरर जी.एम.सी.एच. के क्वालिटी इन्श्योरेंस मेनेजर रियांक गंगावत को चुना गया। इसके अतिरिक्त वंडर सिमेंट के ए.जी.एम. दीपक सोनी, सुपरिडेंट ऑफ टेक्नीकल एज्यूकेशन गर्वमेंट ऑफ राजस्थान के अजित देवेन्दा, अर्न्तरप्रन्योर मि. आयुष व्यास, विद्यार्थियों को भविष्य के प्रति उचित मार्गदर्शन एवं सफल टेक्नोक्रेट कैसे बना जाये उस पर सुझाव प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों ने पूरे गिट्स परिसर का भ्रमण कर एवं शिक्षकों के साथ मिलकर बीते लम्हो को याद किया। कार्यक्र्रम का संचालन अंजली धाबाई द्वारा किया गया। डिनर और डी.जे. नाइट कार्यक्रम समापन के साथ ही एक बार फिर नई यादों का सिलसिला शुरू हो गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal