GMCH में तीसरी क्षेत्रीय इंटरकॉलेज अंडरग्रेजुएट क्विज प्रतियोगिता


GMCH में तीसरी क्षेत्रीय इंटरकॉलेज अंडरग्रेजुएट क्विज प्रतियोगिता 

पोषण माह की थीम पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा तीसरी क्षेत्रीय इंटरकॉलेज अंडरग्रेजुएट क्विज प्रतियोगिता

 
GMCH

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने पोषण माह की थीम पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा तीसरी क्षेत्रीय इंटरकॉलेज अंडरग्रेजुएट क्विज प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया।  . 

प्रतियोगिता में उदयपुर और जीएमसी डूंगरपुर और भीलवाड़ा के सभी छह मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के छात्र राहुल सोनी और प्राची कलाल ने क्विज जीता। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ मुकुल दीक्षित ने दिया। इस कार्यक्रम में गीतांजलि ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल, गीतांजलि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नरेंद्र मोगरा और जीएमसीएच के डीन डॉ डी सी कुमावत, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ मनिंदर कौर उपस्थित थे।  क्विज का संचालन डॉ. मेधा माथुर और डॉ.अंजना वर्मा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।कार्यक्रम के निर्णायक डॉ हेमलता मित्तल, डॉ देवेंद्र सरीन और डॉ शांति श्री थे।  डॉ ज्योति जैन ने कार्यक्रम की मेजबानी की और डॉ जिग्नासा पटानी ने क्विज का स्कोर कीपिंग किया। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में डॉ सुरेश चौधरी और डॉ जितेंद्र हिरानी और अन्य कॉलेजों के संकाय सदस्य उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal