GMCH बना दक्षिण राजस्थान का पहला एनएबीएच एक्रीडेशन ब्लड बैंक


GMCH  बना दक्षिण राजस्थान का पहला एनएबीएच एक्रीडेशन ब्लड बैंक

GMCH राजस्थान का पहला NABHफिफ्थ एडिशन व NABLलेबोरटरी मान्यताएं प्राप्त

 
GMCH

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। गहन मूल्यांकन के बाद NABH (नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल) की ओर इस ब्लड बैंक को प्रमाणित किया गया है। NABH ने बेहतर गुणवत्ता के लिए अपनी मुहर लगाई है। आज दिनांक 22-08-2022 को गीतांजली हॉस्पिटल में ब्लड सेंटर के लोगो एवं सर्टिफिकेट का अनावरण गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ नरेन्द्र मोगरा, डीन डॉ डी.सी कुमावत, जीएमसीएच सी.ई.ओ प्रतीम तम्बोली,मेडिकल सुप्रीटेनडेंट कर्नल डॉ सुनीता दशोत्तर द्वारा किया गया|

गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल ने इसे दक्षिण राजस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दक्षिण राजस्थान का पहला एनएबीएच एक्रेडिएशन ब्लड बैंक है।\ गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने बताया कि यह ब्लड बैंक पूरी तरह से हाईटेक और सुरक्षित है। यह पूर्णतया आटोमेटेड मशीन और संचालित हो रहा है। यहां बार कोड की सुविधा है जिससे मानवीय त्रुटि की संभावना नहीं होती है।

जीएमसीएच के सी.ई.ओ. प्रतीम तम्बोली ने कहा कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन में रोगी को डोनर से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए केमिल्यूमिनिसेंस की आधुनिकतम मशीनों का प्रयोग किया जाता हैइससे मरीज को ब्लड ट्रांसफ्यूजन से कोई खतरा नहीं होता है। गुणवत्ता एवं मान्यता विभाग से डॉ निशा पोरवाल एवं रियंक गांगावत ने बताया कि एनएबीएच एक्रेडिएशन ब्लड सेंटर रक्त उत्पादों के संग्रह की गुणवत्ता सुरक्षा को प्रभावित करता है, सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन में सहायक है एवं इसके द्वारा सभी के लिए सुरक्षित रक्त मिल सकेगा।

आपको ज्ञात करा दें कि गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दक्षिण राजस्थान का पहला NABH फिफ्थ एडिशन व NABL लेबोरटरी मान्यताएं प्राप्त हैं और अब NABH (नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल) की ओर ब्लड बैंक की मान्यता मिलना सम्पूर्ण दक्षिण राजस्थान के लिए एक मील का पत्थर है|

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal