उदयपुर 25 जनवरी 2023। सूरजपोल स्थित एम.एम.शरण पब्लिक स्कूल में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, रोटरी क्लब उदयपुर तथा आई.ए.पी. उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निःशुल्क बाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
गीतांजलि हॉस्पीटल के शिशु बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में डॉक्टर सुशील गुप्ता, सचिव आई.ए.पी.डॉ.विजेंद्र चौधरी, डॉ. अर्पित पाराशर और डॉ. प्रीत शर्मा शामिल थे। लगभग 200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें से अधिकांश बच्चे स्वस्थ थे कुछ बच्चों में मौसमी जुखाम, खांसी, पेट दर्द, कृमि की शिकायत, रक्ताल्पता इत्यादि पाई गयी जिसका उचित उपचार एवं निदान किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में अब तक 577 निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा चुके हैं।
आगंतुकों का स्वागत रोटरी अध्यक्ष सतीश जैन द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महंत रास बिहारीजी शास्त्री ने इस सफल आयोजन को बाल स्वास्थ्य के लिए उपयोगी बताया। समारोह के अध्यक्ष PDG रोटेरियन निर्मल सिंघवी ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे शिविर समय समय पर आयोजित किये जायेंगे।
विशिष्ट अतिथि रोटेरियन अनिल छाजेड एवं दीपक मेहता थे। धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन सचिव रोटेरियन अजय अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र सेठ ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal