गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट का वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर कार्यक्रम


गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट का वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर कार्यक्रम

जी.डी.आर.आई के पेरियोडोनटोलॉजि विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन

 
GDRI

गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट(जी.डी.आर.आई) के  पेरियोडोनटोलॉजि विभाग द्वारा वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे  20 मार्च के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन (जी.डी.आर.आई) प्रिंसिपल डॉ निखिल वर्मा के निर्देशानुसार किया गया। । 

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस सोमवार को 'बी प्राउड ऑफ योर माउथ' थीम पर स्लोगन प्रतियोगिता, डेंटल टूल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  विभागाध्यक्ष डॉ पद्मकान्त मन्नावा द्वारा इम्पोर्टेंस ऑफ ओरल हेल्थ के विषय में सभी स्टूडेंट्स को लेक्चर दे कर जानकारी प्रदान की। डॉ अशप्रीत कौर द्वारा इम्पोर्टेंस ऑफ ओरल हेल्थ कार्यक्रम का संचालन किया गया।

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रेरणा शर्मा, द्वितीय स्थान रोशनी लक्सवानी।डेंटल टूल आर्ट प्रतियोगिता में लक्षिका और साइश्रुति टीम प्रथम रही।द्वितीय स्थान पर  राशी और पलक, तहरीन सिद्दीकी को कॉन्सोलेशन पुरस्कार प्रदान किया गया। (जी.डी.आर.आई.) प्रिंसिपल डॉ निखिल वर्मा द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीनाथ शिक्षा सदन माध्यमिक विद्यालय मादड़ी में निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ पद्मकान्त मन्नावा, डॉ शरदा बिश्नोई एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों को टूथब्रश करने की सही तकनीक के बारे में प्रदर्शन कर बताया । विद्यार्थियों को सामूहिक टूथब्रशिंग एक्टिविटी करवाई गई।विद्यार्थियों को इस अवसर पर  निःशुल्क टूथब्रश एवं टूथपेस्ट बांटे गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal