गीतांजली आइडल में गूंजे रंग-बिरंगे सुरों के रंग

गीतांजली आइडल में गूंजे रंग-बिरंगे सुरों के रंग

बॉलीवुड पाशर्व गायक एवं कंपोज़र रविन्द्र उपाध्याय के गीतों पर थिरके विद्यार्थी

 
GITANJALI

बॉलीवुड पाशर्व गायक एवं कंपोज़र रविन्द्र उपाध्याय के गीतों पर थिरके विद्यार्थी गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के परिसर में गीतांजली आइडल सीजन- 2 का आयोजन किया किया गया| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेडिकल शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों की आंतरिक प्रतिभा को निखारकर उन्हे सर्वांगीण विकास हेतु एक मंच देना हैं।

गीतांजली आइडियल के अंतर्गत गीतांजली के एम.बी.बी.एस, डेंटल, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, नर्सिंग, टेक्निकल इंस्टिट्यूट विभाग, पसिफ़िक इंडस्ट्रीज, तान्ज़ के विद्यार्थियों एवं डॉक्टर्स, स्टाफ ने उत्साह के साथ भाग लिया| कार्यक्रम में कुल 75 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिए जिसमे से 21 प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में अपने हुनर को दिखाने का मौका मिला| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व जज के रूप में बॉलीवुड के जाने माने मशहूर संगीतकार रविन्द्र उपाध्याय को आमंत्रित किया गया। अन्य जजों में गीतांजली हॉस्पिटल के ओर्थोपेडिक डिपार्टमेंट एचओडी डॉ. हरप्रीत सिंह रहे| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गीतांजली ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट कपिल अग्रवाल व चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ. नरेन्द्र मोगरा, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग के जीएम एचआर बी.पी. डॉ राजीव पंड्या के सानिध्य में किया गया| कार्यक्रम को देखने आये श्रोताओं में गीतांजली यूनिवर्सिटी के सभी विभाग के विद्यार्थी, स्टाफ, डॉक्टर्स भारी संख्या शामिल हुए। चुने हुए 21 प्रतिभागियों द्वारा पंजाबी, राजस्थानी, बॉलीवुड व सांस्कृतिक थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी जिसमे प्रस्तुत श्रोताओं का जोश देखते बनता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे मशहूर गायक रविन्द्र उपाध्याय के लोकप्रियता हासिल कर चुके गाने हरियाली बन्ना, चौधरी, बॉलीवुड गीत गाये जिसमे पर देर रात तक सबका उत्साह देखते बनता था।
 

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एचआरबीपी जीएम राजीव पंड्या ने बताया कि विजेताओं की घोषणा का क्षण आया मानो चारों तरफ सन्नाटा छा गया। परन्तु जैसे ही विजेताओं की घोषणा की गयी पूरा सभागार गूँज उठा| पहले स्थान पर एम.बी.बी.एस (थर्ड इयर) की छात्रा अंशिता सेठिया ने बाज़ी मारी द्वितीय स्थान पर रहे जी.डी.आर.आई (फाइनल इयर) के छात्र तुषार महेश्वरी एवं तृतीय स्थान पर तीन प्रतिभागियों ने बाज़ी मारी जिनमें न्यूरो टेकनीशियन राहुल मेहता, जी.डी.आर.आई 2016 बैच की सुलगना त्रिपाठी, जी.डी.आर.आई (फर्स्ट इयर) के
छात्र सिद्धार्थ सिंह शामिल हैं| विजेताओं में प्रथम आने वाले विजेता को ईनामस्वरूप धनराशी 21000/-, द्वितीय को 15000/-, व तृतीय को 11000/- चेक द्वारा प्रदान की गयी। साथ ही फाइनल राउंड में पहुंचे प्रतिभागियों को भी ट्राफी प्रदान कर उनकी होंसला अफजाई की गयी।

 

जीएमसीएच सीईओ प्रतीम तम्बोली ने कहा कि गीतांजली आइडल सीजन-1 की अपार सफलता के पश्चात् सीजन- 2 में प्रतिभागियों का जोश देखते बनता था। उन्होंने यह भी कहा कि अध्ययन एवं दैनिक दिनचर्या के साथ सह-परिपत्र गतिविधियों का होना बहुत ज़रूरी है साथ ही गीतांजली यूनिवर्सिटी विद्यार्थी और कर्मचारी केंद्रित संस्था है जिस कारण इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं भविष्य में निश्चित अन्तराल से इसी तरह होता रहेगा।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal