गिट्स में एक्सपेरिमेंटल अण्डरस्टेंडिंग ऑन स्पेस टेक्नोलोजी पर कार्यशाला का समापन


गिट्स में एक्सपेरिमेंटल अण्डरस्टेंडिंग ऑन स्पेस टेक्नोलोजी पर कार्यशाला का समापन 

2 दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

 
gits

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर (गिट्स) में मेकेनिकल इन्जिनियरिंग विभाग एवं एयरविंग प्लाइंग मशीन प्राईवेट लिमिटेड गुजरात के संयुक्त तत्वाधान में एक्पेरिमेंटल ऑन अण्डरस्टेडिंग ऑन स्पेस टेक्नोलोजी पर चल रही 02 दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया।
 

संस्थान निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि दुनिया का हर देश अपने-अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को बढ़ावा देने लगा हुआ है। आये दिन कोई न कोई देश मिसाइल परिक्षण कर रहा हैं। आज देश के वैज्ञानिक चाँद मिशन को फतह कर मंगल की कक्षा में पहुंच गये हैं। ऐसे यह आवश्यक हो गया हैं कि विद्यार्थी स्पेस टेक्नोलोजी के ज्ञान से अवगत हो इसी उद्देश्य से गुजरात की प्रमुख कम्पनी एयरविंग प्लाइंग मशीन प्राईवेट लिमिटेड के एक्सपर्ट के सानिध्य में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। वित्त नियंत्रक बी एल जागीड व डीन ऐकडेमिक डॉ मनीष वर्मा ने लांच स्टेशन का बटन दबाकर रॉकेट लांचर की शुरुआत करी। जागीड ने स्टूडेंट्स के द्वारा बनाये गए इनोवेटिव प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए कि आप लोग इस तरह के इनोवेटिव प्रोजेक्ट के बनाते रहे कॉलेज की तरफ से आप लोगो को फाइनेंश्यिल सपोर्ट जारी रहेगा।
 

कार्यक्रम के संयोजक मेकेनिकल इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक पालीवाल के अनुसार कम्पनी से आये एक्सपर्ट अतुल मकवाना, ओवेश डोडिया एवं महेन्द्र कुमार के सानिध्य में विद्यार्थियों ने रॉकेट मॉडल बनाकर उसको गिट्स परिसर में लॉन्च कर स्पेस टेक्नोलोजी के वास्तविक ज्ञान से रूबरू होकर सर्टिफिकेट प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो. राहुल सेन द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal