HZL: रामपुरा आगुचा खदान और कायड़ माइंस में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित


HZL: रामपुरा आगुचा खदान और कायड़ माइंस में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित

खनिज संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी

 
HZL

उदयपुर। भारतीय खान ब्यूरो के तत्वावधान में रामपुरा आगुचा खदान एवं कायड माइंस में में 33वां खान पर्यावरण एवं खनिज सप्ताह आयोजित किया गया।  

रामपुरा आगुचा खदान में यूनिट हेड संजय शर्मा, खान प्रमुख सचिन देशमुख, एनवायरनमेंट हेड दिनेश पालीवाल, निरीक्षण दल के सदस्य पीयूष आमेटा, राकेश आर्य और दीपेंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ प्रबंधन उपस्थित थे। संजय शर्मा आने वाली पीढ़ी के लिए हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने और खानिजो को संरक्षण करने पर अपने विचार साझा किये। 

निरीक्षण टीम के सदस्यों ने खनिज संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता की सराहना की और कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। हेड एन्वॉयरन्मेंट दिनेश पालीवाल ने पर्यावरण के महत्व पर विचार रखें।

कायड़ माइंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईबीएम अजमेर के क्षेत्रीय  खान नियंत्रक जी.के. जांगिड, कायड माइंस के एसबीयू निदेशक के.सी.मीणा, खान प्रबंधक और एमईएमसीडब्ल्यू सियाराम मीणा, निरीक्षण दल के सदस्य पीयूष आमेटा, राकेश और दीपेंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ प्रबंधन उपस्थित थे।

जांगिड़ ने एमईएमसी सप्ताह की यात्रा और भविष्य की पीढ़ी के लिए खनिज संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी। के.सी. मीणा ने डिजिटलीकरण और सर्वोत्तम पर्यावरणीय गतिविधियों के माध्यम से कायड़ माइंस  खनिज संरक्षण के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण टीम के सदस्यों ने खनिज संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता की सराहना की और कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान हेड एन्वॉयरन्मेंट प्रकाश शर्मा ने वित्त वर्ष 2021-22 के पर्यावरणीय आकड़े  प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण विषय पर टीम द्वारा स्किट का प्रदर्शन किया गया, साथ ही कायड़ माइंस में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण  भी किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub