उदयपुर क्षेत्र की भूमिगत धातुमय खानों के लिए खान सुरक्षा सप्ताह का हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस में रविवार को हुआ समापन । खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में 44वां और 45वां खान सुरक्षा सप्ताह ’स्वच्छता, सिलिकोसिस जागरूकता, कोविड-19 जागरूकता और आजादी का अमृत महोत्सव’ विषय पर संपन्न हुआ। इस आयोजन में स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ हिंदुस्तान जिंक के कर्मचारियों और व्यावसायिक भागीदारों की बडी संख्या में प्रतिभागिता रही।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश डी.चिद्दारवार, उप-खान सुरक्षा महानिदेशक (उत्तर एण्ड उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) और अरुण मिश्रा, सीईओ- हिंदुस्तान जिंक के साथ-साथ बी दयासागर, डीएमएस-उदयपुर क्षेत्र, नयन सिन्हा, डीडीएमएस-उदयपुर क्षेत्र, लालूराम मीणा, महासचिव-जवार माइंस मजदूर संघ।
इस अवसर पर श्री अरुण मिश्रा सीईओ - हिंदुस्तान जिंक ने कहा कि ’’सुरक्षा हमारे लिए दृढ़ संकल्प का एक बिंदु है और हिंदुस्तान जिंक में सभी प्रबंधन इस दृष्टि के लिए प्रतिबद्ध हैं। जब सुरक्षा की बात आती है तो हिंदुस्तान जिंक से जुड़े सभी कर्मचारियों, व्यावसायिक भागीदारों और लोगों को समान और अत्यधिक महत्व दिया जाता है। दरीबा में कोविड फील्ड अस्पताल हो या कोरोना कवच नीति प्रत्येक कर्मचारी और व्यावसायिक भागीदार के लिए विस्तारित हो, स्वास्थ्य, और सुरक्षा हमेशा सर्वोपरि है और हम इसे जारी रखेंगे।’’
सतीश डी. चिदरवार, उप-खान सुरक्षा महानिदेशक (उत्तर एण्ड उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) ने हिंदुस्तान जिंक द्वारा सुरक्षा के प्रयासों, ईएसजी और डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में उठाये पहलों की सराहना की। उन्होंने इस पर भी अपने विचार व्यक्त किया कि हिंदुस्तान जिंक विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान अपने लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मामले में सबसे आगे रहा है।
सुरक्षा मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ’नुक्कड़ नाटक’ और दर्शकों के लिए संवेदीकरण नाटकों का आयोजन करने वाले कर्मचारियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal