हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत् विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जावर माइंस के पडुना कल्यारी फलां, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के आंवल हेडा व भिलिया खेड़ा, कायड माइंस के कायड, गगवाना, देबारी के आनंदपुरा, रेलडा, चंगेडी, दरीबा के मालीखेडा, बेडाखेडा सरवरियाखेडी, राजपुरा, सिंदेसर खुर्द और आगुचा माइंस के निकट कल्याणपुरा एवं अरनिया चौहान गावों में 500 से अधिक समुदाय, स्कूली छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जैसे तनाव ,बीपी, संतुलित भोजन एवम् कॉरोना काल में ध्यान रखने योग्य बातें जैसे मास्क का उपयोग, उचित दूरी इत्यादि की दी गई।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आगुचा, चंदेरिया, जावर में दीपक फाउण्डेशन एवं देबारी, दरीबा, कायड के साथ ही उत्तराखंड के पंतनगर में वाॅकहार्ट के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा परियोजना संचालित की जा रही है। इस परियोजना के माध्यम से 179 गांवों के 1 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे है।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, विद्यालयों हेतु बुनियादी सुविधाओं का निर्माण, बालिकाओं के लिए शौचालयों का निर्माण, सहित अन्य क्षेत्रों मे भी उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
वेदांता के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा पहल कर हाल ही में स्वस्थ गांव अभियान की घोषणा की है जिसके तहत् 12 राज्यों के 24 जिलों में समुदायों को संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अगले पांच वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal