उदयपुर में 6 से 8 जनवरी तक होगा अंतरराष्ट्रीय क्लासिकल डांस एन्ड म्यूजिक फेस्टिवल

उदयपुर में 6 से 8 जनवरी तक होगा अंतरराष्ट्रीय क्लासिकल डांस एन्ड म्यूजिक फेस्टिवल

उदयपुर की फिज़ाओ में बहेगी शास्त्रीय नृत्य संगीत की खुश्बू

 
ll

उदयपुर। कथक आश्रम उदयपुर ओर ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन (AIDA) की ओर से आगामी 6 से 8 जनवरी को टाउन हॉल के सुखाड़िया रंगमंच में होने वाले 5वें अंतरराष्ट्रीय क्लासिकल डांस एन्ड म्यूजिक फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया। इस दौरान फेस्टिवल आयोजक कथक आश्रम की डायरेक्टर चंद्रकला चौधरी, फेस्टिवल के सह-आयोजक बी.बी. क्रिएटिव वर्ल्ड के निदेशक विकास जोशी सहित आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि देश के अलग अलग राज्यो से आने वालों कलाकारों का झीलों की नगरी में स्वागत है।  फेस्टिवल आयोजक चंद्रकला चौधरी ने बताया कि 6 जनवरी को सुबह फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। दिन भर जहाँ शास्त्रीय नृत्य संगीत कलाकार प्रस्तुतियां देंगे तो वही रोजाना शाम को विशेष प्रस्तुतियों के रूप में 6 जनवरी की शाम को रायपुर की कृपा ए. वंजरी,  बिलासपुर के सुनील एस.पिल्लई ओर बेंगलोर के कर्नाटका कलाश्री पूर्णिमा अशोक की ओर से भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी जाएगी। 7 जनवरी शाम को चेन्नई की रुचि कृष्णा की ओर से कच्चीपुड़ी, रायपुर के आरती सिंह एन्ड ग्रुप ओर कमलादेवी संगीत विद्यालय के कलाकारों द्वारा कत्थक की प्रस्तुति दी जाएगी।

फेस्टिवल के सह- संयोजक विकास जोशी ने बताया कि अंतिम दिन 8 जनवरी की शाम को स्रीदेवी नृत्यालय, चेन्नई की ओर से भरतनाट्यम की ग्रुप परफॉर्मेंस होगी। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन(AIDA)  के साथ विगत वर्ष अप्रेल महीने में चौथे फेस्टिवल का आयोजन किया था। जिसमे 4 दिनो में 600 कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य की 320 प्रस्तुतियों से एक मिसाल कायम की थी। पूर्व में आयोजित सफल आयोजन के जोश के साथ ही इस बार भी ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन के सहयोग से इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal