12 जून को मनाया जाएगा 'इंटरनेशनल डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर'


12 जून को मनाया जाएगा 'इंटरनेशनल डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर' 

राजस्थान बाल आयोग एवं राष्ट्रीय बाल द्वारा पूरे सप्ताह होंगे कार्यक्रम

 
c

बाल श्रम की रोक थाम के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक 

12 जून को 'इंटरनेशनल डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर' के उपलक्ष पर इस बार सिर्फ एक दिन नही बल्कि पूरा सप्ताह मनाया जायेगा। इस दौरान बाल संरक्षण के लिए राजस्थान बाल आयोग एवं राष्ट्रीय बाल द्वारा पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बाल श्रम की रोक थाम के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। 

इसी सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन उदयपुर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में एडीएम प्रभा गौतम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांडो, यूनिसेफ़ की प्रतिनिधि सिंधु बुनिविक ध्रुव काव्य एवं डॉ. शैलेन्द्र पंडिया सदस्य राजस्थान बाल आयोग एवं प्रभारी बाल संग प्रकोष्ठ मौजूद रहे।  

a

डॉ. शैलेन्द्र पंडिया सदस्य राजस्थान बाल आयोग एवं प्रभारी बाल संग प्रकोष्ठ ने बताया की साल की तरह ये दिन सिर्फ बाल संरक्षण के सन्देश देने तक ही सीमित नही रह जाए इसको ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया हैं। इस पूरे सप्ताह युवाओं और एनगीओ के प्रतिनिधियों की विभिन्न टीमें बनाई जाएगी जो अवेयरनेस के कार्य करेंगे और इसी के साथ जहाँ भी बाल श्रमिक मिलेंगे उन जगहों पर कार्यवाही होगी और उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा। 

इसी के साथ क्यू की इस साल ये 75वां महोत्सव होगा तो टीम की ये कोशिश रहेगी की इस एक हफ्ते के दौरान 75 मामले कम से कम दर्ज हों ताकि आने वाले समय में उदयपुर बालशर्म मुक्त बने और मुख्यमंत्री की जो मंशा हैं की राजस्थान बालमित्र प्रदेश बने उसमे सबसे पहले उदाहरण उदयपुर ही प्रस्तुत करे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal