गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर में एसोसिएशन फॉर मेडिकल अपडेट्स की चौथी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 11 मार्च से 13 मार्च तक होने वाला है। इस वर्ष कांफ्रेंस की थीम इनोवेशन एंड हेल्थ रखी गई है।
आर्गेनाइजेशन सेक्टरी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में लगभग 400 डेलीगेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस कार्यक्रम में लगभग 200 शोध पत्र पढ़े जाएंगे और 30 गेस्ट स्पीकर अपनी प्रस्तुती देंगे। कल दिनांक 11 मार्च को प्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50 डॉक्टर भाग लेंगे। इस वर्कशॉप की थीम एनएबीएल सर्टिफिकेशन कैसे प्राप्त किया जाए पर रखी गई है।
इस संगोष्ठी का उद्घाटन समारोह दिनांक 12 मार्च को दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल व गेस्ट ऑफ ऑनर मेंबर ऑफ नेशनल मेडिकल कमीशन बी.एन. गंगाधर, डायरेक्टर एम्स जोधपुर डॉ संजीव मिश्रा रहेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन गीतांजलि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एफ. एस मेहता व को- ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन गीतांजलि यूनिवर्सिटी के डीन डॉ नरेंद्र मोगरा हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal