महिलाओं की पसन्द बन रहे खादी के उत्पाद


महिलाओं की पसन्द बन रहे खादी के उत्पाद

नगर निगम प्रांगण में चल रहे खादी एवं ग्रामोद्योग मेला 

 
khadi mela

उदयपुर। नगर निगम प्रांगण में चल रहे खादी एवं ग्रामोद्योग मेले में खादी के विभिन्न उत्पाद हर बार की तरह इस बार भी शहरवासियों की खास पसन्द बन रहे हैं। हालांकि दो दिन से मौसम के बदलाव के कारण दोपहर में मेले में आने वाले लोगों की संख्या कम होती है लेकिन ज्यों- ज्यों शाम ढलती हे मेला  परवान चढ़ जाता है।

प्रदर्शनी संयोजक एवं सम्भाग अधिकारी गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष बिक्री का अनुपात चौथे दिन उम्मीद से भी अधिक रहा है। इस बार मेले में और भी कई तरह के नये एवं खास कर युवाओं की पसन्द के खादी वस्त्रों का भण्डार इस खादी मेले में उपलब्ध है।

अम्बेडकर विकास समिति के रामजीलाल वर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी वह पूरी तैयारी के साथ इस मेले में आये हैं। ग्राहकों की पसन्द की हर वस्तु एवं खादी के वस्त्रों की आपूर्ति करने की पूरी कोशिश की जा रही है। उनकी स्टॉल पर सूती वस्त्रों में कुर्ता, पजामा, जैकेट, धोती, लूंगी, टॉवल, नैपकिन, शर्ट, टी शर्ट, पैंट, अंडरवियर, बनियान, टोपी, सूती साड़ी, रजाई, गद्दे, बेडशीट, तकिया, कवर गद्दी, खोल दरी, सोफा दरी, जाजम दरी, रंगीन दरी, स्कूल दरी, टेबल कवर आदि घरेलू महिलाओं को खासा पसन्द आ रहे हैं।

इसी तरह ऊनी खादी में जैकेट, कोट, कंबल, राजीव शॉल, कसीदा चुनरी लेडीज, कोठी, जरकिन, ओवरकोट, मफलर, टोपा, दुरावनी  भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं। इसी तरह पोली खादी में भी इसी तरह के महिला एवं पुरूष वर्गों के लिए कई तरह के वस्त्र खरीदे जा रहे हैं।  इसी तरह ग्रामोद्योग के उत्पादों में अलमारी, बक्से, टेबल, स्टूल, कंप्यूटर टेबल, खिडक़ी, शटर, जाली एवं अपनी जरूरत के अनुसार स्टील फर्नीचर साबुन, पायदान, शैंपू, डिटर्जेंट पाउडर, तेल, आचार, मेहंदी, हर्बल मेहंदी  आदि के उत्पाद खूब पसंद किए जा रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal